सीएम योगी और राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Lucknow: मामला बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र का है. धमकी भरे पत्र में युवती का नंबर भी लिखा मिला है. पत्र में देश विरोधी नारे समेत सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और कई आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं.
लखनऊ: श्रीराम मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसके साथ ही बीकेटी थाना को भी बम से मारने की बात कही गई है. धमकी भरा पत्र मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
मामला बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र का है. सीतापुर रोड किनारे रेस्टोरेंट के पास धमकी भरा एक पत्र मिला है, जिसमें सीएम योगी, राम मंदिर और पुलिस थाने को बम से ब्लास्ट करने की बात लिखी है. पत्र में देश विरोधी नारे समेत सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और कई आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं. इसके साथ ही एक युवती का नंबर भी लिखा हुआ है. पुलिस ने युवती के नंबर पर संपर्क किया. पता चला कि नंबर जोया नाम की छात्रा का है, जो BKT में रहती है.
शरारती तत्व लिख रहे पत्र: पुलिस
युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज किया. धमकी भरे पत्र में जोया खान व जुबेर खान का नाम लिखा है. पुलिस ने जानकारी दी कि इस तरह के पत्र कई दिनों से अलग-अलग जगहों पर फेंकें जा रहे हैं. युवती को बदनाम करने के लिए शरारती तत्व ऐसे पत्र लिख रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने BKT थाने मे IPC की धारा 504,509 और 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.