लखनऊ: लखनऊ में इनकम टैक्स के प्रधान डायरेक्टर के खाते से 16 करोड़ 58 लाख रुपए निकालने की कोशिश की गई है. बताया जा रहा है कि निजी फर्म के नाम पर जारी चेक पर डायरेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर रकम निकालने की कोशिश की गई है. पैसे अधिक होने की वजह से बैंक ने इनकम टैक्स विभाग को इस संबंध में सूचना दी, तब जाकर फर्जीवाड़े का खुलासा हो पाया. इनकम टैक्स ने मारुति सोलर फर्म के साथ ही साजिश में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी, चोरी और जालसाजी के मामले में FIR दर्ज करवाई है. इसके अलावा लापरवाही बरतने वालों पर इनकम टैक्स विभाग व लोगों पर आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है.