मो.गुफरान/प्रयागराज: व्यापारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड (Businessman Pankaj Mahindra kidnapping case) के आरोपी माफिया बबलू श्रीवास्तव (Mafia Bablu Srivastava) को पेशी के लिए बरेली पुलिस की कस्टडी में प्रयागराज लाया गया. 16 अक्टूबर, सोमवार को प्रयागराज कोर्ट (Prayagraj Court) में उसकी पेशी कराई जाएगी. साल 2015 में पंकज महेंद्र का अपहरण हुआ था. सुबह करीब 11:00 बजे गैंगस्टर कोर्ट में डॉन को पेश किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माफिया डॉन बब्लू श्रीवास्तव की गैंगस्टर कोर्ट में पेशी 
फतेहपुर जनपद से एसटीएफ ने पंकज महेंद्र को सकुशल  बरामद किया था. माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव के इशारे पर गुर्गों ने अपहरण के बाद  10 करोड़ की फिरौती मांगी थी. इस मामले में गैंगस्टर कोर्ट ने माफिया डॉन को फिजिकल तौर पर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था.  रविवार देर रात माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज से सटे कौशांबी जनपद के कारागार में दाखिल कराया गया.  सुरक्षा कारणों के चलते प्रयागराज के बजाय कौशांबी जेल में माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को रखा गया. अपहरण कांड मामले में माफिया डॉन का मुलजिमान बयान दर्ज किया जाना है. 


वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी की गुहार
फिलहाल अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को पेशी पर उसको अपनी जान का खतरा सता रहा है, जिसे लेकर उसने बरेली सेंट्रल जेल (Bareilly Central Jail) से वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी की गुहार लगाई थी. माफिया ने जेल अधीक्षक और अपने अधिवक्ता के जरिये कहा था कि बरेली से प्रयागराज का सफर बहुत लंबा है. ऐसे में उसकी जान को खतरा हो सकता है. हालांकि जिला जज कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी. इसके साथ ही जिला कोर्ट ने बबलू श्रीवास्तव को 16 अक्टूबर के दिन बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था. व्यापारी पंकज महिंद्रा  अपहरण मामले में पुलिस ने माफिया बबलू श्रीवास्तव समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.


2015 में हुई थी व्यपारी की किडनैपिंग, 10 करोड़ की मांगी थी रंगदारी
बता दें कि प्रयागराज में पांच सितंबर 2015 को सराफ पंकज महिंद्रा स्क्वायर कोतवाली इलाके में स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे.  बदमाशों ने उनका अपहरण कर उनकी कार बंधवा लेटे हुए हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी. वहीं बदमाशों ने उनके परिजनों से 10 करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी.  पुलिस ने तेजी दिखाते हुए फतेहपुर जनपद से एसटीएफ ने पंकज महेंद्र को सकुशल  बरामद किया था.


Aaj Ka Panchang 16 October: आज नवरात्रि की द्वितीया तिथि, जानें सोमवार के शुभ-अशुभ योग और राहुकाल का समय


UP Gold Silver Price Today: नवरात्रि के दूसरे दिन बढ़े सोने के दाम, चांदी की रफ्तार थमी, जानें यूपी में गोल्ड-सिल्वर का ताजा रेट


Navaratri: शारदीय नवरात्रि का पहला दिन, प्रायागराज के देवी मंदिर में ऐसे हुआ देवी का स्वागत