Shahjahanpur: मायके जाने की जिद कर रही पत्नी का ब्लेड से रेता गला, बाद में खुद का गला भी काटा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1808894

Shahjahanpur: मायके जाने की जिद कर रही पत्नी का ब्लेड से रेता गला, बाद में खुद का गला भी काटा

Shahjahanpur news: शाहजहांपुर में एक युवक ने मायके जाने की जिद कर रही पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद उसने अपना भी गला काट लिया. पति और पत्नी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

Shahjahanpur: मायके जाने की जिद कर रही पत्नी का ब्लेड से रेता गला, बाद में खुद का गला भी काटा

शिवकुमार/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक मायके जाने की जिद कर रही पत्नी से इस कदर नाराज हो गया कि धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद उसने अपना भी गला काट लिया. पति और पत्नी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. 

शराब की आदत से तंग आकर मायके जाने की ठानी जिद
दरअसल पूरा मामला  थाना निगोही क्षेत्र के चेना रुरिया गांव की है. जहां का रहने वाला लालाराम शराब पीने का आदी था. युवक की पत्नी अक्सर इसका विरोध किया करती थी. पति के शराब पीने की आदत से तंग आकर गुरुवार को उसने अपने मायके जाने की जिद ठान ली. जिसके बाद नाराज पति ने धारदार हथियार से पत्नी के गले पर हमला कर दिया.

हालात गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
गला कटने से पत्नी के खून बहने लगा. खून देखकर पति घबरा गया, जिसके बाद उसने अपना भी गला काट लिया चीख-पुकार मसले पर पड़ोसियों ने इसी तरह से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. गला करने से पति की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि पत्नी की हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों का संघन निगरानी में इलाज चल रहा है.

क्या बोली घायल महिला?
घायल महिला ने बताया, ''पति मेरे साथ शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता है. साथ ही घर से निकालने की धमकी देता है. आज जब उसके पति को पता चला कि उसके चाचा उसको (धनदेवी) लेने आ रहे हैं तो उसने ब्लेड से पहले उस पर हमला कर दिया और बाद में अपना भी गला काट लिया.'' एमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुराग पारासर ने बताया कि दोनों के गर्दन में चोट लगी है. दोनों की हालात स्थिर है और इलाज किया जा रहा है. 

Trending news