UP: टिकटॉक पर धमाल मचा रहा सिपाहियों का डांस, वीडियो वायरल होने पर दोनों लाइन हाजिर
एक तरफ हरियाणा की टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का सरकारी कर्मचारी से पिटाई का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं गोरखपुर के गोला थाने में तैनात दो सिपाहियों का डांस भी टिकटॉक पर धूम मचाए हुए है.
प्रदीप तिवारी/गोरखपुर: एक तरफ हरियाणा की टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का सरकारी कर्मचारी से पिटाई का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं गोरखपुर के गोला थाने में तैनात दो सिपाहियों का डांस भी टिकटॉक पर धूम मचाए हुए है. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
टिकटॉक पर वायरल हो रहे वीडियो में गोला थाने पर तैनात दो सिपाही प्रदीप कुमार और विवेक कुमार वर्दी में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो एक बर्थडे पार्टी का बताया जा रहा है.बर्थडे पार्टी में सिपाहियों ने वर्दी पहनकर ना सिर्फ जमकर ठुमके लगाए बल्कि फर्ज और पुलिस की हनक को ताख पर रखते हुए वीडियो को टिकटॉक ऐप पर डाउनलोड भी कर दिया. जिसे लोग जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : गर्भवती महिला की मौत के मामले का CM योगी ने लिया संज्ञान, कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
दोनो सिपाहियों की यह गैर जिम्मेदाराना हरकत की क्षेत्र में चर्चित हो रही है. ये वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया है. जिसके बाद एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है.
WATCH LIVE TV: