हेमकान्त नौटियाल/उत्तरकाशी : इस साल चार धाम यात्रा  के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे है . इस वजह से उत्तरकाशी प्रशासन को रजिस्ट्रेशन के बिना किसी को भी चारधाम यात्रा में एंट्री नहीं देने का तय किया है .श्रद्धालुओं की भीड़ से पैदा हो रही अव्यवस्था को दूर करने और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो दिन यानी कि 15 और 16 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार धाम यात्रा में रोके गए पंजीकरण अगले तीन दिन ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है , मंदिर के 50 मीटर के दायरे में रील या वीडियो बनाना प्रतिबंधित किया गया  है ,



2 दिन रजिस्ट्रेशन बंद, गेट पर नोटिस


हरिद्वार और ऋषिकेश सेंटर में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक किए जा रहे थे . सेंटर्स के गेट को बंद करके वहां पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और गेट पर नोटिस लगा दिए गए है कि 2 दिन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हैं. जिससे उत्तरकाशी यात्रा व्यवस्था में सेंध लगना लाजमी है . भले ही जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्ती करते हुए बिना पंजीकरण व नियत तिथि से पहले आने वाले श्रद्धालुओं को वापस जाने की सलाह दी है साथ ही फर्जी तरीके से पंजीकरण करने वाले ट्रेवल्स एजेंट व वाहन मालिकों पर मुकदमा किये जाने का निर्णय भी लिया है. VIP दर्शन पर 31 मई तक रोक लगाई गई है ,  बिना पंजीकरण कराए  उत्तराखंड आ रहे लोगों को वापस लौटाया जा रहा है.