कुलदीप नेगी/देहरादून: उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में कल (11 सितंबर) को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हॉल में  निवर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cm Pushkar Singh Dhami) ने उन्हें पौधा भेंट करने के साथ ही शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरिद्वार: पुष्कर सिंह धामी अब तक के सबसे तेजस्वी और पराक्रमी सीएम- बाबा रामदेव


 बेबी रानी मौर्य ने किया सभी का आभार व्यक्त 
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रदेश की जनता ने उन्हें जो सम्मान दिया है उसके लिये वे आभारी हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को वे कभी नहीं भूल सकती हैं. राज्यपाल ने कहा कि यहां के फलों, जड़ी बूटी व अन्य परम्परागत उत्पादों की प्रदर्शनी देश के विभिन्न भागों में आयोजित की जानी चाहिए, इससे राज्य को पहचान मिलेगी.  बेबी रानी मौर्य ने कहा कि राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिये भी बहुत कुछ किये जाने की जरूरत बताई.  राज्यपाल ने कहा कि वे गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शनार्थ यहां आयेंगी. उन्होंने राज्य के लोगों के लिये शुभकामनाएं भी दीं.


बेबी रानी मौर्य ने अभिभावक की तरह उनका मार्गदर्शन किया-सीएम धामी
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने सदैव एक अभिभावक की तरह उनका मार्गदर्शन किया. उन्होंने मुझे चूंकि मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है इसका भी स्मरण उन्हें जीवन भर रहेगा. छोटे भाई की तरह उनका स्नेह भी उन्हें प्राप्त होता रहा है. उनके सभी से आत्मीय सम्बन्ध रहे. प्रदेश की जनता में वे काफी लोकप्रिय रहीं.


मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि उनका सम्बन्ध उत्तराखण्ड से सदैव बना रहेगा तथा उत्तराखण्ड भी उनका सहयोगी बना रहेगा. यहां से जाने के बाद भी उत्तराखण्ड के प्रति उनका स्नेह बना रहेगा, इसकी भी उन्होंने कामना की.


ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, श्री गणेश जोशी, स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक श्री विनोद चमोली, श्री उमेश शर्मा काऊ, सांसद श्री नरेश बंसल, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्रीमती मनीषा पंवार, श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, सचिव श्री एल. फैनई, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, प्रमुख वन संरक्षक श्री राजीव भरतरी, मुख्य आयकर आयुक्त श्री विपिन चंद्रा, अपर प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार के साथ ही अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे.


एक-दूसरे को वरमाला पहनाने से पहले ही स्टेज पर नाचने लगे दूल्हा-दुल्हन, दी गजब डांस परफॉर्मेंस


11 सितंबर को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, हाईकोर्ट से जुड़े कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत


WATCH LIVE TV