Ganga Utsav 2024: हरिद्वार में भव्य गंगा उत्सव की तैयारी, देश भर से शामिल होंगी दिग्गज हस्तियां
Haridwar News: हरिद्वार के चंडी घाट पर गंगा उत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा. यह उत्सव गंगा नदी के संरक्षण और जागरूकता के लिए समर्पित है. जिसमें केंद्रीय मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति होगी. कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां, संवाद, प्रदर्शनी और विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे.
Haridwar News: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा 4 नवंबर को हरिद्वार के चंडी घाट पर गंगा उत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम गंगा नदी को 'राष्ट्रीय नदी' घोषित किए जाने की वर्षगांठ पर होता है और इस बार इसका आठवां संस्करण है. उत्सव का उद्देश्य गंगा के संरक्षण को बढ़ावा देना. इसकी सांस्कृतिक व आध्यात्मिक महत्ता को उजागर करना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
केंद्रीय मंत्री समेत मुख्यमंत्री लेंगे भाग
इस वर्ष के प्रमुख आयोजन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य गणमान्य अतिथि भाग लेंगे. इस दौरान गंगा महिला राफ्टिंग अभियान का फ्लैग-ऑफ भी होगा. जो 50 दिनों तक गंगा के किनारे विभिन्न शहरों से गुजरेगा.
उत्सव में "गंगा संवाद," "घाट पर हाट," प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, जादू शो, कठपुतली शो, चित्रकला प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, और खाद्य महोत्सव जैसी गतिविधियां होंगी. रिवर सिटी एलायंस के तहत 145 नदी शहरों का सहयोग भी इस महोत्सव का हिस्सा बनेगा. जिससे स्वच्छ और जल-सुरक्षित शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा.
यह उत्सव गंगा नदी के संरक्षण, सांस्कृतिक महत्ता और स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मंच का कार्य करेगा.
इसे भी पढे़: Chardham Yatra 2024: मां गंगा की उत्सव डोली मुखीमठ रवाना, गंगोत्री के साथ यमुनोत्री धाम के कपाट होंगे बंद
इसे भी पढे़: Ramnagar News: नाबालिग लड़की ने 20 को एड्स का शिकार बनाया, शादीशुदा मर्द भी चपेट में, उनकी बीवियां भी HIV पॉजिटिव