Uttarkashi News: गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के पावन पर्व पर बंद होंगे. मां गंगा की उत्सव डोली श्रद्धालुओं के साथ मुखवा के लिए प्रस्थान करेगी, जहां भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. यमुनोत्री धाम के कपाट साथ ही बंद होंगे.
Trending Photos
Uttarkashi News/हेमकांत नौटियाल: उत्तरकाशी में विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट कल दोपहर 12:14 बजे अन्नकूट के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इस मौके पर धाम में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली हजारों देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ अपने मायके मुखवा (मुखीमठ) के लिए प्रस्थान करेगी.
मां गंगा की उत्सव डोली का रात्रि निवास भगवती मंदिर में होगा. इसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली 3 नवंबर को भैया दूज के पावन पर्व पर मुखवा मुखीमठ पहुंचेगी. जहां पर ग्रामीण मां गंगा का भव्य स्वागत करेंगे. मां गंगा आगामी 6 माह तक अपने मायके मुखवा मुखीमठ में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगी. वहीं, 3 नवंबर को भैया दूज के पर्व पर यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद होंगे.
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. श्रद्धालुओं के लिए यह एक विशेष अवसर है. हम सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं.
इसे भी पढे़: Uttrakhand News: दिवाली पर सीएम धामी ने खरीदे स्थानीय कारीगरों से दीपक और मूर्तियां, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा
इसे भी पढे़: Ramnagar News: नाबालिग लड़की ने 20 को एड्स का शिकार बनाया, शादीशुदा मर्द भी चपेट में, उनकी बीवियां भी HIV पॉजिटिव