Kedarnath By Election 2024: केदारनाथ सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान, दीपावली के 10 दिन बाद पड़ेंगे वोट
Budget Released for Rudraprayg: उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है जिसे लेकर बीजेपी किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है. इस सीट के लिए सीएम धामी ने पूरी तरह से मोर्चा अपने हाथ में ले लिया है.
केदारनाथ: उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट केदारनाथ पर आने वाले 20 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है और 23 नवंबर को मतगणना होने वाली है. चुनाव आयोग ने इस संबंध में तारीखों का ऐलान किया है.जहां तक बीजेपी की बात करें तो इस सीट को लेकर अयोध्या जैसी चूक बीजेपी कतई नहीं करना चाहती है.लोकसभा चुनाव में अयोध्या को बीजेपी हार गई. अयोध्या सीट पर बीजेपी भरपूर मत तो नहीं जुटा पाई लेकिन बड़े धार्मिक स्थल केदारनाथ को लेकर बीजेपी किसी तरह से ढील नही बरतना चाहती है. केदारनाथ विधान सभा उपचुनाव की तारीख तय हो गई है. उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी. 29 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख 4 नवंबर को नामांकन वापसी का आखिरी दिन है.
बीजेपी के गढ़ को भेदने की बड़ी चुनौती
भारतीय जनता पार्टी की शैलारानी रावत केदारनाथ विधानसभा सीट (Kedarnath By-Election 2024) से विधायक थीं जिनके निधन के बाद से ही सीट खाली है. माना जा रहा है कि केदारनाथ सीट पर भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां बहुत पहले ही शुरू कर दी थी. पार्टी के सामने बीजेपी के गढ़ को भेदने की बड़ी चुनौती है पर गुटबंदी पर अंकुश लगाने के मोर्चे पर पार्टी को कड़ी परीक्षा देनी है.
1389.75 लाख की धनराशि की मंजूरी दी गई है
उपचुनाव की घोषणा से पहले ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस सीट का मोर्चा खुद ही संभाल लिया है. केदारघाटी में अलग अलग तरह के विकास कार्यों के लिए शासन ने 1389.75 लाख की धनराशि को मंजूर कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर ही केदारघाटी में तरह तरह के कामों को संपन्न कराने के लिए शासन द्वारा 1389.75 लाख की धनराशि की मंजूरी दी गई है.
विकास योजनाएं
राज्य योजना के तहत विकासखंड अगस्त मुनि में चंद्रापुरीगुगली-आसो-जयकरण-डी मोटर मार्ग के सुधार के साथ ही इसके डामरीकरण के लिए सरकार द्वारा 535.10 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है. इस मार्ग की कुल लंबाई 5 किमी बताई जा रही है. जिसके अतिरिक्त प्रजेश की योजना के तहत विकासखंड अगस्त मुनि में सारी गौचर के मध्य अलकनंदा नदी पर डबल लेन क्लास ए लोडिंग 95 मीटर स्पान स्टील गार्डर मोटर सेतु के साथ ही 2.50 किमी पहुंच मार्ग के नवनिर्माण के लिए 17.71 लाख रुपये को मंजूर कर लिया है.
25 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि
इसके अलावा 365.07 लाख रुपये की लागत के विकासखंड अगस्तमुनि में 4.50 किलोमीटर लंबी अंदरगढ़ी से धारतोलियों मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण को भी मंदूरी दे दी गई है.अभी तक केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 28 विकास कार्यों से जुड़े 25 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि को शासन ने मंजूरी दे दी है.
और पढ़ें- Rudrapur News: उत्तराखंड को एक और एम्स की सौगात, सीएम धामी ने लिया किच्छा AIIMS का जायजा