Bihar Film City: बिहार में जल्द ही फिल्म सिटी का निर्माण होने जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार से 200 करोड़ की सहायता मांगी गई है.
Trending Photos
पटना: अगर आप बिहार में फिल्म बनाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल बिहार में जल्द ही फिल्म सिटी का निर्माण होने जा रहा है. इसके बाद बिहार के कलाकारों को फिल्मों में काम करने के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना होगा. उन्हें अपना राज्य में ही फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा. फिल्म सिटी के निर्माण के बारे में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है. विजय सिन्हा ने अपने पोस्ट में लिखा कि राज्य में फिल्म उद्योग को स्थायी आधर देने के लिए फिल्म सिटी का निर्मीण होगा.
विजय कुमार सिन्हा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि फिल्म सिटी में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी. इसके निर्माण के लिए बिहार सरकार केंद्र सरकार से सहयोग लेने जा रही है. बिहार सरकार इस परियोजना के लिए केंद्र से 200 करोड़ रुपए की सहायता लेने का प्रस्ताव भेजने जा रही है. कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि फिल्म सिटी के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुमति से स्थान का चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमिका ने लड़के को भगाकर की शादी, वीडियो जारी कर कहा- केस नहीं करना
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण से जुड़ी बारीकियों के अध्ययन के लिए पुणे का फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान हमेशा से एक विश्व स्तरीय केंद्र रहा है. पुणे के अलावा संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र पश्चिम बंगाल, केरल, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी है. वहीं बिहार जैसे युवा राज्य में भी अब इसकी जरुरत महसूस होती है. राज्य सरकार ने इसके लिए एफटीआईआई के क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना करने की पहल भी की है. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की तर्ज पर जल्द ही राज्य में बिहार नाट्य विद्यालय शुरू होने जा रहा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!