Dehradun: मैदानी इलाकों में गुलाबी सर्दी की दस्तक दे चुकी है तो वहीं पहाड़ों में तो काफी समय पहले ही सर्दी की ठिठुरन महसूस होने लगी है लेकिन बदले मौसम में भी चारधाम यात्रा के भक्तों का जोश हाई है. श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री पहुंचने का नित नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की लंबी लाइन लग रही है. सोमवार 14 अक्टूबर को 27 हजार 789 तीर्थयात्रियों ने चारधाम दर्शन किए. केदारनाथ की यात्रा कठिन और चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद यहां सबसे अधिक 11 हजार 309 यात्री केदार भगवान के दर्शन को पहुंचे.  वहीं बदरीनाथ में 6644, गंगोत्री में 2406 और यमुनोत्री में 3290 यात्रियों ने दर्शन किए. इस सीजन में अब तक कुल 40 लाख 92 हजार 360 यात्री चारधाम दर्शन कर चुके हैं.


केदार आपदा भी डिगा नहीं पाई श्रद्धालुओं का विश्वास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल यात्रा प्रबंधन और लगातार निगरानी के चलते केदारघाटी की आपदा भी यात्रियों के उत्साह को नहीं डिगा पाई है. यात्रा मार्ग और पड़ावों में सुरक्षा प्रबंध और सभी व्यवस्थाएं बेहतर होने से यात्रियों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है. उत्साह से लबरेज यात्रियों ने इसके लिए मुक्त कंठ से सरकार के प्रयासों को सराहा है. उनका कहना है कि 31 जुलाई की रात को अतिवृष्टि ने केदारघाटी में जिस प्रकार से तबाही मचाई थी, उस स्थिति में पैदल मार्ग को बहाल करना आसान नहीं था. सरकार ने इस कठिन चुनौती को स्वीकार करते हुए यात्रा को जल्द से जल्द बहाल किया. अब अगले महीने चारों धामों के कपाट बंद होने वाले हैं, इसलिए यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।


चारधाम यात्रा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. देश-विदेश से हर वर्ष लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आते हैं. यात्रियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए धामी सरकार प्रतिबद्ध है. चारधाम यात्रा राज्य की आर्थिकी से भी जुड़ी है. राज्य में आज जिस तेजी के साथ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए यात्रा व्यवस्थाओं को और विस्तार देने की जरूरत होगी. जिसकी कवायद सरकार ने शुरू भी कर दी है. 


उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं Dehradun latest news in hindi  हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


ये भी पढ़ें: केदारनाथ सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान, दीपावली के 10 दिन बाद पड़ेंगे वोट