kendriya vidyalaya in UP: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को आखिरी छोर पर बैठे लोगों तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है. केंद्र सरकार ने देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों को खोलने की घोषणा की है.
Trending Photos
kendriya vidyalaya News in Hindi: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देशभर के अलग-अलग जिलों में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी है. केंद्रीय कैबिनेट की शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें तमाम फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को अन्य स्कूलों के लिए अनुकरणीय मॉडल बनाया जाएगा. ये विद्यालय उन जिलों खोले जाएंगे जिनको नवोदय विद्यालय योजना के तहत कवर नहीं किया गया है.
इस प्रदेश में सबसे ज्यादा नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे
सबसे ज्यादा 13 केंद्रीय विद्यालय जम्मू-कश्मीर में खोले जाएंगे. जिन 28 नए नवोदय विद्यालयों को खोलने की घोषणा की गई है, उनमें सबसे अधिक आठ नवोदय विद्यालय अरुणाचल प्रदेश में खोले जाएंगे.
19 राज्यों में खोले जाएंगे नए केंद्रीय विद्यालय
85 नए केंद्रीय विद्यालय देश के 19 राज्यों में खोले जाएंगे. इनमें दिल्ली के खजूरी खास में भी एक Kendriya Vidyalaya खोला जाएगा. नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से इनमें 82 हजार से ज्यादा छात्रों को शिक्षा मिल सकेगी.
कितने रुपये होंगे खर्च
इन स्कूलों को खोलने पर अगले 8 सालों में 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे. यह सभी पीएम-श्री स्कूलों के रूप में कार्य करेंगे. केंद्रीय विद्यालय को खोलने पर लगभग 5872 करोड़ रुपये खर्च होंगे तो वहीं नवोदय विद्यलायों को खोलने पर 2360 करोड़ खर्च होंगे.
कितने छात्रों को फायदा
वहीं 28 नए नवोदय विद्यालयों के खुलने से 15 हजार से ज्यादा छात्रों को इनमें एडमिशन मिलेगा. इसके साथ ही 1300 से अधिक नए लोगों को अध्यापक समेत कई पदों पर नौकरी लगेगी. मौजूदा समय में 1,256 केंद्रीय विद्यालय हैं. इनमें से तीन विदेश -मॉस्को, काठमांडू और तेहरान में हैं.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे नए केंद्रीय विद्यालय
प्रयागपुर, अयोध्या, कन्नौज, जौनपुर, चांदपुर,महराजगंज और बिजनौर
आइए जानते हैं किस राज्य में कितने नए केद्रीय विद्यालय खुलेंगे
जम्मू-कश्मीर-13
मध्य प्रदेश-11
राजस्थान- 09
आंध्र प्रदेश- 08
ओडिशा- 08
उत्तर प्रदेश- 05
उत्तराखंड- 4
छत्तीसगढ- 4
हिमाचल प्रदेश- 4
कर्नाटक-3 व 1 अपग्रेड
गुजरात-3
महाराष्ट्र-3
झारखंड- 2
तमिलनाडु-2
त्रिपुरा-2-
दिल्ली-1
अरुणाचल प्रदेश-1
असम-एक-केरल-1
किस राज्य में कितने नए नवोदय खुलेंगे
अरुणाचल प्रदेश-8, तेलंगाना में सात, असम में छह, मणिपुर में तीन, बंगाल में दो, कर्नाटक में एक और महाराष्ट्र में एक नवोदय खुलेंगे.