अलीगढ़ के बहुत पास हैं ये हनीमून डेस्टिनेशन, लाइफ पार्टनर के साथ देखें जन्नत जैसे नजारे

Tourist Places Near Aligarh: अलीगढ़ के पास बहुत सी घूमने की जगह हैं जहां पर अपने लिए एक यादगार ट्रिप प्लान कर सकते हैं. हिस्ट्री लवर्स और शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए अलीगढ़ को एक्सप्लोर करना काफी आम बात है.

प्रीति चौहान Nov 19, 2024, 10:50 AM IST
1/9

हनीमून ट्रिप

हम बात करते हैं तालानगरी अलीगढ़ की. यहां से नजदीक कुछ शानदार जगहें हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.  अलीगढ़ का नाम यूपी के ऐतिहासिक शहरों में शुमार है. आप अलीगढ़ में रहते या इसके आसपास तो  कुछ जगहों की सैर करके अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. 

 

2/9

कम पैसे में ट्रिप

इन ट्यूरिस्ट प्लेस पर जाने के लिए आपको ज्यादा पैसे और समय नहीं खर्च करना होगा. जानते हैं अलीगढ़ के पास मौजूद कुछ फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन की जगहें जहां पर आप खूब आनंद उठा सकते हैं.

 

3/9

हनीमून के लिए परफेक्ट

आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप अपने पार्टनर के साथ इन खूबसूरत जगह का प्लान बना सकते हैं. अगर आप बहुत दूर नहीं जा सकते और आपका बजट भी  सीमित है तो आप इन खूबसूरत वादियों की सैर कर सकते हैं. ये जगह स्वीट्जरलैंड से कम नहीं हैं.

 

4/9

लैंसडाउन

लैंसडाउन बहुत खूबसूरत जगह है जहां आप आसानी के साथ पहुंच सकते हैं. लैंसडाउन अलीगढ़ से महज 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. लैंसडाउन में जंगल सफारी, सेंट जॉन्स चर्च, टिप एन टॉप और वॉर मेमोरियल की सैर करके आप अपने सफर को बेहतरीन बना सकते हैं.

 

5/9

नैनीताल

अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए नैनीताल विश्व विख्यात है. नैनीताल भी अलीगढ़ से सिर्फ 265 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप इन गर्मियों के साथ सर्दियों में यहां की ट्रिप प्लान कर सकते हैं.  नैनीताल की सैर के दौरान आप यहां चिड़ियाघर, माल रोड, टिफिन टॉप, नैनी झील और बोट राइडिंग का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं

 

6/9

औली

उत्तराखंड के चमौली में स्थित औली एक छोटा सा खूबसूरत गांव है. इसकी दूरी अलीगढ़ से लगभग 500 किलोमीटर है. यहां पर आप आप बर्फबारी के साथ-साथ हिमालय की खूबसूरत चोटियों का नजदीक से दीदार कर सकते हैं. 

 

7/9

हर की दून

जो लोग ट्रेकिंग का शौक रखते हैं, उन्हें देहरादून की इस सुंदर हर की घाटी में आना चाहिए. अलीगढ़ से इसकी दूरी करीब 339.8 km है. यह घाटी समुद्र तल से 3566 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो उत्तराखंड के सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में से एक है.'हर की दून' का मतलब 'भगवान की घाटी' माना जाता है. देहरादून से हर की दून की दूरी 222 किलोमीटर है. यह हिमालय के आकर्षक गढ़वाल क्षेत्र में स्थित होने के कारण बहुत ही आकर्षक है. समुद्रतल से करीब 3500 मीटर ऊंचे इस ट्रेकिंग प्वाइंट पर लोग ट्रेकिंग करके प्रकृति की गोद में खेलता हुआ खुद को महसूस कर सकते हैं. 

 

8/9

रॉबर्स केव

रॉबर्स केव एक पर्यटक स्थल है जो स्थानीय लोगों के बीच गुच्छूपानी के नाम से प्रसिद्ध है. इन गुफाओं के बीच ठंडे पानी में चलना शरीर और मन दोनों के लिए बहुत आरामदायक होता है. यह देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में स्थित है.

 

9/9

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link