Dehradoon News: धामी सरकार में बांटे गए दायित्व, इन 10 लोगों को बनाया गया राज्यमंत्री
Uttarakhand BJP News: भारतीय जनता पार्टी ने 10 लोगों को दिया राज्यमंत्री का दायित्व. महानिदेशक सूचना विभाग ने इनके नामों की घोषणा की. जानें किस नेता को मिला कौन सा विभाग?...
Uttarakhand BJP News: प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से अपने वरिष्ठ नेताओं को दायित्व से नवाजा है. दरअसर 2022 विधानसभा चुनाव के बाद से दायित्व बंटवारे की चर्चाएं समय- समय पर होती रहती थी, लेकिन करीब डेढ़ साल से दायित्वों का बंटवारा नहीं हो पाया था. इस देरी की वजह से काफी वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी देखी जा सकती थी. बुधवार 27 सितंबर को महानिदेशक सूचना विभाग बंशीधर तिवारी ने मीडिया को अवगत करते हुए बताया कि शासन द्वारा जनहित में निम्नलिखित महानुभावों को उनके सामने उल्लेखित दायित्व प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है.
ये खबर भी पढ़ें- Rishikesh Karnaprayag Railway Line: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर लगा 'लॉकडाउन', उत्तराखंड में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की रफ्तार सुस्त
1. ज्योति प्रसाद गैरोला : उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (राज्य स्तरीय )
2. रमेश गडिया : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय जलागम परिषद
3. मधु भट्ट : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद
4. मुफ्ती शमून कासमी : अध्यक्ष, उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद्
5. बलराज पासी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था
6. सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद
7. अनिल डब्बू, अध्यक्ष कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी)
8. कैलाश पंत, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड
9. शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद्
10. नारायण राम टम्टा, अध्यक्ष, हरिराम टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्था
बुधवार 20 सितंबर को भाजपा प्रदेश कार्यलय में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया था कि दायित्वों के वितरण को लेकर पार्टी में बातचीत हो चुकी है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से वापस आते ही दायित्वों के संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा. महेंद्र भट्ट ने आगे बताते हुए कहा कि कैबिनेट विस्तार में अभी समय लग सकता है, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले कैबिनेट का विस्तार होने की पूरी संभावना है.
kulhad pizza Leaked Video: क्या महिलाएं ऐसी हरकतें करती हैं? कुल्हड़ पिज्जा कपल की बेशर्म हरकतों पर भड़के लोग