उत्तराखंड को 30 अप्रैल तक मिल जाएंगे 13500 रेमडेसिवीर इंजेक्शन, कालाबाजारी पर सख्त सरकार
इंजेक्शन खरीद आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए IAS सचिन कुर्वे को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. आपूर्ति के लिए राज्य और केंद्र के बीच समन्वय का काम भी कुर्वे करेंगे.
देहरादून: लगातार कोरोना संक्रमण से जूझ रहे उत्तराखंड के लिए एक राहत भरी खबर है. प्रदेश को केंद्र से अब कोविशील्ड के बाद को वैक्सीन की भी 50 हजार डोज मिल गई हैं. इसके साथ ही केंद्र ने प्रदेश को 13500 रेमडेसिवीर देने की भी स्वीकृति दी है. राज्य सरकार ने केंद्र से इंजेक्शन की मांग की थी.
30 अप्रैल तक मिल जाएगी सारी वैक्सीन
भारत सरकार से प्रदेश को 13575 रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिल रहे हैं. इनमें से 3500 पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को 500 और मिल जाएंगे. 30 अप्रैल तक सारी वैक्सीन मिल जाएंगी. इंजेक्शन खरीद आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए IAS सचिन कुर्वे को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. आपूर्ति के लिए राज्य और केंद्र के बीच समन्वय का काम भी कुर्वे करेंगे. कुर्वे के साथ अलग-अलग राज्यों से होने वाली खरीद के लिए ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी को सहायक नोडल ऑफिसर बनाया गया है.
उत्तराखंड सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमण के दौरान रेमडेसिवीर, ऑक्सीजन न तो कमी होने दी जाएगी. न ही कालाबाजारी होने दी जाएगी. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
'आप' के हुए रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल, उत्तराखंड की तस्वीर बदलने का मिशन
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज सर्वदलीय बैठक है. ये बैठक शाम 4 बजे सीएम तीरथ ने बुलाई है. सीएम रावत ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण के हालात पर मंत्रियों के साथ भी की थी चर्चा. सर्वदलीय बैठक के जरिये सीएम हालात से निपटने के लिए विपक्ष से भी सुझाव लेंगे.
तीन दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, होगा सैनिटाइजेशन
वहीं आज से प्रदेश में तीन दिन सरकारी दफ्तर बन्द रहेंगे. हालांकि आवश्यक सेवा से जुड़े विभागों को इससे बाहर रखा गया है. तीन दिनों तक पूरी तरह से सैनिटाइजेशन का काम चलाया जाएगा. राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते चिंताजनक हालात बन रहे हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामलों से हालात चिंताजनक हैं.
WATCH LIVE TV