उत्तराखंड सरकार ने RT-PCR के रेट किए निर्धारित, अब इतने रुपये में हो जाएगी जांच
निर्देश जारी किए गए हैं कि संशोधित दरों से अधिक पैसे अगर वसूले गए या उक्त प्रावधानों का पालन नहीं किया गया तो महामारी अधिनियम का उल्लंघन माना जाएगा...
देहरादून: कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड सरकार ने आरटी पीसीआर टेस्ट के रेट निर्धारित कर दिए हैं. अब प्राइवेट लैब में निजी और हॉस्पिटल्स द्वारा भेजी जाने वाले सैंपल्स की जांच किसी 700 रुपये में हो सकेगी. वहीं, अगर निजी लैब द्वारा कोविड संभावित व्यक्ति के घर जाकर जांच की जा रही है, तो RT-PCR टेस्ट के लिए जीएसटी सहित 900 रुपये देने होंगे.
Shocking Video: ऐसे Daring हैं ये ट्रक चालक, खाई के पास जान पर खेल कर करते हैं ड्राइव
प्रावधानों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई
बता दें, राज्य सरकार द्वारा प्राइवेट प्रयोगशालाओं में सरकारी हॉस्पिटल से किये जाने वाले टेस्ट की दर, जीएसटी सहित 400 रुपये होगी. वहीं, ये निर्देश भी दिए गए हैं कि संशोधित दरों से अधिक पैसे अगर वसूले गए या उक्त प्रावधानों का पालन नहीं किया गया तो महामारी अधिनियम का उल्लंघन माना जाएगा और संचालक समेत अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी.