Uttarakhand news: केदारनाथ बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी, अगले दो दिन तक ठंड का सितम रहेगा जारी
Uttarakhand news: उत्तराखंड में इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है. ऐसे में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी की वजह से अगले दो दिन तक ठंड का असर दिखेगा.
Uttarakhand news: उत्तराखंड में इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है. लोगों का जीवन बुरी तरह से अस्त- व्यस्त हो गया है. ऐसे में बहुत कम लोग घर से बाहर निकलने को प्रयास कर रहे है. ऐसे में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी की वजह से अगले दो दिन तक ठंड का असर दिखेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आगे आने वाले दो तीन दिनो में ठंड और बढ़ सकती है.
वहीं दूसरी तरफ लंबे इंतजार के बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हुई जिसकी वजह से उत्तराखंड में ठंड काफी बड़ गयी है. जनवरी का पखवाड़ा बीत जाने के बाद पहाड़ों पर मौसम बेहद खराब हुआ और देखते देखते चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फबारी शुरु हो गयी है. चार धामों में बर्फ की चादर बिछनी शुरु हो गयी. बर्फ की इस तरीके से बिछी चादर से धाम का नजारा बेहद मनमोहक हो गया है.
यह भी पढ़े- राम मंदिर मॉडल की दिलचस्प कहानी, कैसे 34 साल पहले प्रयागराज कुंभ में तैयार मॉडल आज हुआ साकार
यह भी पढ़े- राम मंदिर निर्माण के लिए 9 साल की बच्ची ने दान किया गुल्लक, बोली- रामलला के लिए लाखों रुपये भी कम
यह भी पढ़े- यूपी के इस जिले के मंदिर में रावण की प्राण प्रतिष्ठा, राम मंदिर उद्घाटन के बीच तैयारी तेज