Char Dham Yatra 2024 Opening Date: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने यात्रा शुरू होने वाली है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.पर्यटन मंत्री ने कहा कि यात्रा से पहले यात्रा मार्गों पर बने जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की बुकिंग में इजाफा हो रहा है.उम्मीद है कि पिछले वर्ष के 56 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड इस बार टूटेगा. चारधाम यात्रा मार्ग के 94 जीएमवीएन के गेस्ट हाउस के लिए श्रद्धालुओं ने 22 फरवरी 2024 से अभी तक 8 करोड़ 58 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन बुकिंग कराई है. 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा की ऑफलाइन बुकिंग हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटन मंत्री के अनुसार, 15 अप्रैल 2024 से अभी तक गंगोत्री धाम में 287358, यमुनोत्री धाम में 260597, केदारनाथ धाम में 540999, बद्रीनाथ धाम में 453213 श्रद्धालुओं का पंजीकरण हो चुका है.सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में 24700 यात्री भी पंजीकरण करवा चुके हैं. चारधाम यात्रा के लिए एक स्टेट लेवल कंट्रोल रूम की भी स्थापना देहरादून में की गई है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में यह कंट्रोल रूम है. ये पूरी यात्रा के दौरान सुबह 7 से रात 8 बजे तक चलेगा.पर्यटकों और यात्रियों को के लिए टोकन और स्टॉल की व्यवस्था होगी. चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगा रहा है. गढ़वाल मंडल विकास निगम  चारधाम यात्रा मार्ग के लिए इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है.


चार धाम यात्रा के लिए पिछले साल 55 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए थे. इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन करने वालों की संख्या सर्वाधिक थी. सरकार का मानना है कि इस बार ये तादाद 10 से 15 लाख और बढ़ सकती है. केदारनाथ और बद्रीनाथ तक सुगम सड़क और विकास कार्यों के बाद वहां जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में तेज इजाफा हो रहा है. 


चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन
बदरीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण हो रहा है. 
 registrationandtouristcare.uk.gov.in 
श्रद्धालु ऐप से भी पंजीकरण कर सकते हैं
touristcareuttarakhand है. 
पंजीकरण के लिए व्हाट्सअप नंबर-8394833833 
टोल फ्री नंबर 01351364 नंबर पर भी पंजीकरण  


चार धाम के कपाट कब खुलेंगे
केदारनाथ धाम -10 मई
बदरीनाथ धाम -12 मई
गंगोत्री धाम -10 मई
यमुनोत्री धाम -10 मई
हेमकुंड साहिब धाम -25 मई


चारधाम यात्रा के लिए गाइडलाइन- क्या करें क्या न करें