Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा के लिए 12 दिन में रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, केदारनाथ यात्रा के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2222847

Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा के लिए 12 दिन में रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, केदारनाथ यात्रा के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग

Chardham Online Registrations: चारधाम यात्रा के लिए होने वाले पंजीकरण की शुरुआत से लेकर 11 दिन बीतने के बाद फिलहाल 15 लाख 12 हजार से अधिक श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं. किसी भी तीर्थ यात्री को यात्रा की अनुमति चारधाम रजिस्ट्रेशन के बिना नहीं दी जाएगी. 

Chardham Online Registrations

Chardham Online Registrations: चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. इसका पता इस बात से भी लगता है कि यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू होने के 11 दिन बीत चुके हैं और इतने दिनों में 15 लाख 12 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन चार धाम के दर्शन के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं. जीएमवीएन की आठ करोड़ से अधिक एडवांस बुकिंग करवाई गई है. गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ के साथ ही चारों धामों के दर्शन से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तीर्थ यात्री करवा पाएंगे. 

एडवांस बुकिंग
निगम को उम्मीद है कि बुकिंग 100 करोड़ के पार चली जाएगी. पिछले साल लगभग 55 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा कर दर्शन पाए. इस बार उम्मीद है कि यात्रा रिकॉर्ड स्तर हो सकती है. शासन प्रशासन की तरफ से चारधाम यात्रा को लेकर कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं. चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में उत्साहित भी हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो 1512993 श्रद्धालु अपना पंजीकरण पिछले 11 दिन में करवा चुके हैं. पंजीकरण के साथ ही बड़ी संख्या में गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की एडवांस बुकिंग करवाई गई जिसका आंकड़ा 8.25 करोड़ के पार पहुंच गई.

अब तक हुए पंजीकरण के आंकड़ों को देखें तो- 
गंगोत्री के लिए अभी तक- 277901 यात्रियों ने पंजीकरण करा लिए हैं.
यमुनोत्री के लिए अभी तक- 253883 यात्रियों ने पंजीकरण करा लिए हैं.
केदारनाथ के लिए अभी तक- 521052 यात्रियों ने पंजीकरण करा लिए हैं.
बदरीनाथ के लिए अभी तक- 436688 यात्रियों ने पंजीकरण करा लिए हैं.
हेमकुण्ड साहिब के लिए अभी तक- 23469 यात्रियों ने पंजीकरण करा लिए हैं.

स्टेट लेवल कंट्रोल रूम
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में चारधाम यात्रा के लिए स्टेट लेवल कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है. कंट्रोल रूम को सुबह सात बजे से लेकर रात के दस बजे तक चलाया जाएगा. इस कंट्रोल रूम से मौसम, सड़क अवरुद्ध, बुकिंग के साथ ही हर तरह की जानकारी श्रद्धालुओं को मिल पाएगी. श्रद्धालु फोन नंबर पर संपर्क भी कर सकेंगे. 
श्रद्धालु फोन नंबर 0135-1364 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
श्रद्धालु फोन नंबर 0135-2559898  पर सम्पर्क कर सकते हैं.
श्रद्धालु फोन नंबर 0135-2552627 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन
बदरीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ के साथ ही चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं. 
वेबसाइट है- registrationandtouristcare.uk.gov.in 
श्रद्धालु मोबाइल ऐप से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं- touristcareuttarakhand है. 
पंजीकरण का एक ऑप्शन व्हाट्सअप नंबर भी है. ये नंबर है- 8394833833 जहां पर यात्रा टाइप कर अपना पंजीकरण करवाया जा सकता है. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 01351364 नंबर पर भी अपना पंजीकरण करवाया जा सकता है. 

चारों धामों के कपाट खुलने की तारीख
श्री केदारनाथ धाम -- 10 मई
श्री बदरीनाथ धाम -- 12 मई
श्री गंगोत्री धाम -- 10 मई
श्री यमुनोत्री धाम -- 10 मई
श्री हेमकुंड साहिब धाम -- 25 मई
केदारनाथ धाम में अनियोजित निर्माण का विरोध

Trending news