Uttarkashi Masjid Mahapanchayat:​ उत्‍तरकाशी के रामलीला ग्राउंड में निर्माणाधीन मस्जिद के खिलाफ आज महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर रामलीला ग्राउंड में एक मंच बनाया गया है. हिंदूवादी संगठन के नेता मस्जिद को लेकर महापंचायत में फैसला करेंगे. वहीं, महापंचायत को लेकर उत्‍तरकाशी में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. 16 शर्तों के साथ महापंचायत की अनुमति मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्रोन से रहेगी महापंचायत पर नजर 
महापंचायत में भारी भीड़ जुटने की संभावना है. सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस ने महापंचायत के कार्यक्रम पर ड्रोन और अन्य वीडियोग्राफी कैमरों से नजर रखने की बात कही है. महापंचायत में हैदराबाद के विधायक टी राजा भी शामिल होंगे. साथ ही उत्तराखंड के कई हिंदूवादी संगठन के नेता भी शामिल हो रहे हैं. महापंचायत में उत्तरकाशी में अवैध मस्जिद के खिलाफ बड़ा फैसला हो सकता है. 


इन शर्तों के साथ होगी महापंचायत 
बताया गया कि 16 शर्तों के साथ जिला प्रशासन ने महापंचायत करने की अनुमति दी है. देवभूमि विचार मंच के बैनर तले आयोजित महापंचायत में हेट स्पीच करने की अनुमति नहीं है. साथ ही लाठी डंडा, तलवार और धारदार हथियार के साथ भीड़ को रामलीला ग्राउंड में आने की अनुमति नहीं रहेगी. इसके अलावा मंच से किसी तरह से राजनीतिक भाषण बाजी नहीं होगी. 
संस्कृति कार्यक्रम को करने की भी अनुमति नहीं है. बता दें कि 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी में विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्थर बाजी की घटना हुई थी. 


महापंचायत को लेकर डायवर्जन 
महापंचायत को लेकर उत्‍तरकाशी में डायवर्जन भी किया गया है. रविवार को उत्तरकाशी शहर के अंदर यातायात के प्रवेश पर रोक रहेगी. धरासू की तरफ से उत्तरकाशी आने वाले यातायात को मनेरा बाईपास तिराह से डायवर्ट किया गया है. उक्त यातायात के लिए पार्किंग की व्यवस्था जोशियाड़ा ट्रक यूनियन व इंद्रावती पार्किंग में की गई है. साल्ड, ज्ञानसू की तरफ से आने वाले वाहन गैस गोदाम तिराह से डायवर्ट किए गए हैं. पार्किंग की व्यवस्था ट्रक यूनियन पार्किंग जोशियाड़ा में की गई है. मानपुर से आने वाला यातायात इंद्रावती पार्किंग में पार्क होगा. 


 


यह भी पढ़ें : हिन्दू नहीं फिर भी हिंदू मुसलमान को लड़ा रहे हरि-विष्णुशंकर जैन'... भड़का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड


यह भी पढ़ें : Video: हिंदुओं के लिए अलग देश बनना चाहिये....बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा मामले में देवकीनंदन ठाकुर की मांग