आज दिन भर में दिल्ली-NCR में रुक-रुककर बारिश की संभावना है. इस बारिश से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पड़ रही उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है.
Trending Photos
पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में मॉनसून का रंग दिखने के बाद अब दिल्ली और NCR में भी मौसम का मिजाज बदला-बदला सा दिखाई दे रहा है. कई दिनों से हो रही जबरदस्त उमस और गर्मी के बाद आज सुबह 4:00 बजे के बाद दिल्ली समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ज्यादातर हिस्सों में फुहारें पड़ीं. ये इस मॉनसून सीजन की पहली बारिश थी.
इसे भी पढ़िए : गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी से जोड़ने पर विचार, 6 घंटे में तय होगा दिल्ली से प्रयागराज का सफर
आने वाले कुछ दिनों में यूं ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिन भर में दिल्ली-NCR में रुक-रुककर बारिश की संभावना है. इस बारिश से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पड़ रही उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम दिल्ली-NCR में थोड़ा भारी ही बना रहेगा और बादल छाए रहेंगे.
WATCH LIVE TV