दिल्ली-मेरठ के बीच लगातार सफर करने वालों के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का ताजा ट्वीट सपने के साकार होने की तस्वीर है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी महज 45 मिनट में तय हो जाएगी. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि प्रगति का हाईवे सुगम यातायात के साथ प्रदूषण कम करने में अहम भूमिका निभाने वाला है.  
केंद्रीय मंत्री ने रविवार रात करीब आठ बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर अपलोड कर जानकारी दी कि प्रगति का हाईवे दिसंबर में तैयार होगा.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे और चौथे चरण का काम बाकी 
दिल्ली-मेरठ हाईवे 82.05 किलोमीटर लंबा है. इस एक्सप्रेस-वे के दूसरे और चौथे चरण का काम अभी पूरा होना बाकी है. पहले चरण में सराय काले खां से यूपी गेट और तीसरे चरण में डासना से हापुड़ के बीच का काम पूरा हो चुका है. एनएचएआई को दोनों चरण का काम पूरा करने की समय सीमा दिसंबर तक दी गई है. इसके लिए आने वाले दिनों में उन्हें कार्य की रफ्तार तेज करनी है. दूसरे चरण में यूपी गेट से डासना के बीच 19.20 किलोमीटर 14 लेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके बाद चौथे चरण में डासना से मेरठ के बीच 32 किलोमीटर का 6 लेन एक्सप्रेस-वे तैयार होना है. इसी चरण में भी भोजपुर से डासना के बीच का काम समय पर पूरा करने की चुनौती है. 


उत्तर प्रदेश में अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी, 7 सितंबर से चलेगी मेट्रो, शिक्षण संस्थान और सिनेमा हॉल रहेंगे बंद


NHIA के सामने चुनौती 
NHIA के सामने अब 120 दिन (चार महीने) में काम पूरा करने की चुनौती है. हालांकि पहले से मंत्रालय ने प्रोजेक्ट पूरा करने की डेडलाइन दिसंबर ही दे रखी थी लेकिन अब केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद NHIA के सामने चुनौती बढ़ गई है. कोरोना संक्रमण और कुछ जगहों पर किसानों के विरोध के बीच प्रोजेक्ट समय पर करना आसान नहीं है. 


16 लेन वाला देश का पहला एक्सप्रेस वे 
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे देश का सबसे अधिक 16 लेन का पहला एक्सप्रेस वे है. 82 किमी के इस प्रॉजेक्ट पर 6273 करोड़ खर्च किया जा रहा है. जब एनएच-235 खुल जाएगा तो इस रोड के जरिए मेरठ तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. फिलहाल दिल्ली से मेरठ सड़क मार्ग से जाने में डेढ़ से दो घंटे लग जाते हैं. 


WATCH LIVE TV