अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर निर्माण (Shriram temple construction) के लिए विश्व में सबसे बड़ा निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ हो चुका है. सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान कर चुके हैं.
Trending Photos
लखनऊ: अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर निर्माण (Shriram temple construction) के लिए विश्व में सबसे बड़ा निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ हो चुका है. सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान कर चुके हैं. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी साल भर की सैलरी राम मंदिर निर्माण में देने की घोषणा की है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया 5 लाख रुपए
राम जन्मभूमि मंदिर न्यास को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से मंदिर निर्माण के लिए पहला दान मिला. उन्होंने इसके लिए 5,01,000 रुपए का दान दिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ कर चुके है 2 लाख का योगदान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में योगदान के रूप में दो लाख रुपये की सहयोग राशि दे चुके हैं.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कर चुके हैं योगदान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि दिया. मुख्यमंत्री के तरफ से राशि का खुलासा नहीं किया गया है.
MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया 1 लाख रूपए
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए का सहयोग राशि दे चुके हैं.
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिया एक करोड़ रूपए
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान में दिए हैं. पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने और मेरे परिवार ने एक छोटा सा योगदान दिया है.
श्रीराम जन्मभूमि पर नींव की खुदाई के साथ ही भव्य मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के अनुसार फरवरी से पत्थरों को लगाने का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि की सतह के नीचे की मिट्टी की जांच तीन बार कराई गई जा चुकी है ताकि ताकि किसी तरह की कोई चूक न हो.
ये भी पढ़ें:
जमीनी विवाद में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, गुस्साए युवक ने किया कुछ ऐसा, प्रशासन के हाथ-पांव फूले
योगी सरकार प्रशासनिक सुधार के लिए कर रही है बड़ी प्लानिंग, अधिकारियों से मांगे गए सुझाव
WATCH LIVE TV