केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराया है. उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ के सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ थीं. उनकी पत्नी ने भी वैक्सीन लगवाई. इस दौरान डिप्टी सीएम ने लोगों से टीकाकरण अभियान में वैक्सीन लगवाने की अपील भी की.
इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,"सिविल अस्पताल, लखनऊ में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के क्रम में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक परिवार सहित लगवाई. यह वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित हैं. टीकाकरण अभियान में लगे सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का हृदय से आभार. कोरोना वैक्सीन लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाए.
सिविल अस्पताल, लखनऊ में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के क्रम में #कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक परिवार सहित लगवाई। यह वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित हैं।
टीकाकरण अभियान में लगे सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का हृदय से आभार।#कोरोना वैक्सीन लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाए। pic.twitter.com/FD3psT5h7S— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 19, 2021
जारी हुए हैं निर्देश
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुख्य सचिव ने संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से प्रदेश में आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट के निर्देश दिए हैं. जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण मिलेंगे, उनकी आरटीपीसीआर जांच होगी. इसके साथ ही होली में वापस यूपी आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए 24 घंटे एंटीजन के साथ आरटीपीसीआर जांच के भी निर्देश दिए गए हैं.
WATCH LIVE TV