लखनऊ: कवि कुमार विश्वास ने बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर मचे सियासी बवाल पर तंज कसा है. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है कि बीजेपी के साथ JDU और LJP दोनों का गठबंधन है. लिहाजा बीजेपी के साथ JDU और LJP दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन  LJP, JDU के ख़िलाफ़ लड़ेगी. इतना ही नहीं अगर परिणाम पॉजिटिव आया तो LJP चुनाव के बाद BJP और JDU या किसी के भी साथ सरकार बनाएगी. चुनाव का ये गणित कुछ समझ में नहीं आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता 'मुलायम सिंह यादव' का निधन


कुमार विश्वास ने आगे भी लिखा 'भई ! राजनीति के मामलों में, मैं तो निरा अल्पबुद्धि हूं और भाई लोगों ने मेरी मूर्खता को सिद्ध भी कर दिया है, पर आप गुणी-ज्ञानी मित्रों को अगर कुछ समझ आ रहा हो तो मेरा भी मार्गदर्शन करें ताकि लोकतंत्र के एक नागरिक के नाते, मैं भी बिहार विधानसभा चुनाव के विषय में कुछ तो समझ सकूं.'



WATCH LIVE TV