लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ पहली चार्जशीट गुरुवार को दाखिल कर दी. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की है. बता दें कि 26 अक्टूबर 2020 को गायत्री के खिलाफ आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त
अखिलेश यादव सरकार के दौरान खनन विभाग का प्रभार संभालने वाले प्रजापति के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कथित तौर पर आय से अधिक की संपत्ति के मामले में धन शोधन के आरोपों की जांच कर रहा है. ईडी के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय ने बताया, ‘‘कुल 57 बैंक खातों में 3.5 करोड़ रुपये और 33.45 करोड़ रुपये की 60 अचल संपत्तियां जब्त की गयी है. इन संपत्तियों का बाजार मूल्य आज के समय में 55 करोड़ रुपये से ज्यादा है.’’


आगे भी होगी कार्रवाई
ईडी (लखनऊ जोन) के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में जांच जारी है. मुंबई, लखनऊ तथा अन्य जगहों पर कुछ और बेनामी संपत्ति जब्त की जाएगी. 


WATCH LIVE TV