अच्छे दिन: अब घर बनाना हुआ आसान, सस्ता होगा लोहा और पेंट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि, लोहे और स्टील के उत्पाद सस्से होंगे. साथ ही सोना चांदी के सामान भी सस्ते होंगे. तांबे के सामान पर भी 2.5 फीसदी कस्टम ड्यूटी घट गई है.
नई दिल्ली: अगर आप काफी दिनों से घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपके पास अच्छा मौका है. क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोहे और स्टील के उत्पाद पर से ड्यूटी घटाने का ऐलान कर दिया है. वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने भाषण में घर में उपयोग होने वाले पेंट को भी सस्ता करने की घोषणा की है.
जानिए क्या है उज्ज्वला योजना, जिसे सरकार ने किया बढ़ाने का ऐलान
लोहे के उत्पाद से सरकारी ड्यूटी कम होने से घर बनाते समय उपयोग होने वाले समान जैसे कि, सरिया,लोहे से बने तार, स्टील से बने रेक, आदी सस्ते होंगे. इसका सीधा फायदा काफी दिनों से नए घर के निर्माण के बारे में सोच रहे लोगों को होगा. क्योंकि नए घर के निर्माण के दौरान लोहे से बने उत्पाद का उपयोग काफी मात्रा में होता है.
Budget 2021 से गदगद CM योगी, बताया आम आदमी के सपने को साकार करने वाला
बता दें कि कोरोना काल के दौरान आम लोगों के लिए घर बनाना काफी मुश्किल हो गया था. सरिया और पेंट के दाम असमान छू रहे थे. वहीं अब वित्त मंत्री के ऐलान के बाद घर के निर्माण के दौरान आने वाले पेंट सस्ते होंगे. साथ ही सरकार ने स्टील पर से 2.5 प्रतिशत डियूटी कम कर दी है. जिससे स्टील से निर्मित समान भी सस्ते होंगे.
WATCH LIVE TV