जानिए क्या है उज्ज्वला योजना, जिसे सरकार ने किया बढ़ाने का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand839693

जानिए क्या है उज्ज्वला योजना, जिसे सरकार ने किया बढ़ाने का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया किया कि उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा, अभी तक 8 करोड़ लोगों को ये मदद दी गई है.साथ ही उन्होंने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में भी गैस पाइपलाइन योजना की शुरुआत की जाएगी. इन परिवारों को मिलता है लाभ  उज्ज्वला योजना म

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा, अभी तक 8 करोड़ लोगों को ये मदद दी गई है.साथ ही उन्होंने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में भी गैस पाइपलाइन योजना की शुरुआत की जाएगी.

इन परिवारों को मिलता है लाभ 
उज्ज्वला योजना में साल 2011 की जनगणना के हिसाब से जो परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं, उन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ मिलता है. इस उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार 8 करोड़  बीपीएल परिवारों को फ्री में एलपीजी कनेक्‍शन अभी तक दे चुकी है. 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

उज्ज्वला योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद आसान है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत, गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है. आप खुद इस योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इन दस्तावेजों का होना जरूरी 

  • बीपीएल कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
  • बैंक की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी 

इन बातों का रखें ध्यान 

  • आवेदक एक महिला होनी चाहिए.
  • महिला की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.
  • महिला बीपीएल परिवार से होनी चाहिए.
  • महिला आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड होना जरूरी है.
  • आवेदक का नाम या परिवार के किसी भी सदस्य का नाम पहले से ही एलपीजी कनेक्शन में नहीं होना चाहिए.

ऐसे करें आवेदन 

  1. सबसे पहले उम्मीदवार Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  2. वेबसाइट पर सामने एक होम पेज खुल जाएगा आपको डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना होगा.
  3. उसके बाद आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म पर क्लिक करना होगा.
  4. आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा आप अपना फॉर्म डाउनलोड कर लें.
  5. फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप फॉर्म में सभी जानकारी भर दें. जैसे- आवेदक का नाम, तारीख, स्थान सभी जानकारी भरकर अपने पास वाले एलपीजी केंद्र जमा करा दें.
  6. साथ ही सभी डॉक्यूमेंट भी दें दें.
  7. अब डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जाएगा.

क्या है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
1 मई 2016 को बलिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने "प्रधानमंत्री उज्जवला योजना" की शुरूआत की. इस योजना से समान्य आय से भी कम में जीवन यापन कर रहे परिवारों की महिलाओं को बड़ी राहत मिली. पीएम उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) का कनेक्शन देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (उज्ज्वला योजना ) केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news