वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके द्वारा गोद लिए गए गांव के बारे में एक भ्रामक रिपोर्ट प्रकाशित करने वाली वेबसाइट scroll.in की संपादक सुप्र‌िया शर्मा के ‌खिलाफ माला देवी नाम की महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुप्रिया के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST act) के तहत FIR दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज कराने वाली माला देवी ने आरोप लगाया है कि scroll.in की संपादक सुप्र‌िया शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है और भ्रामक दावे किए हैं.



सुप्रिया शर्मा के खिलाफ यह एफआईआर वाराणसी के रामनगर पुलिस स्टेशन में 13 जून को दर्ज की गई है. एफआईआर के मुताबिक, पुलिस ने सुप्रिया के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 501, 269 के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है.


UP में बना कोविड जांच का रिकॉर्ड, पूल टेस्टिंग और बेड की क्षमता में भी नंबर वन


 


स्क्रॉल की संपादक सुप्रिया शर्मा ने कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के प्रभावों पर आधार‌ित अपनी एक रिपोर्ट में पीएम मोदी द्वारा आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए गांव के बारे में लिखा था.


सुप्रिया ने अपनी इस रिपोर्ट में माला देवी को कोट करते हुए लिखा था कि उन्हें भोजन की किल्लत हो रही है और उनके पास राशन कार्ड भी नहीं है. अब माला देवी ने राशन कार्ड न होने और लॉकडाउन के दौरान भोजन की किल्लत होने की बात से इनकार किया है. माला देवी ने अपने से जुड़ा भ्रामक तथ्य पेश करने के लिए सुप्रिया शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.


WATCH LIVE TV