कोरोना पॉजिटिव महिला समेत 20 लोगों पर FIR दर्ज, महामारी एक्ट का उल्लंघन कर पॉर्टी करने का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand672051

कोरोना पॉजिटिव महिला समेत 20 लोगों पर FIR दर्ज, महामारी एक्ट का उल्लंघन कर पॉर्टी करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक कोरोना पॉजिटिव महिला समेत 20 लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और अपने घर में हुए एक सामारोह में मेहमानों को जमा किया. इस महिला के साथ पार्टी अटेंड करने वाले 19 लोगों के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है.

सांकेतिक तस्वीर

राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक कोरोना पॉजिटिव महिला समेत 20 लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस महिला पर आरोप है कि कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद उसने लॉकडाउन का उल्लंघन किया और गाजियाबाद तक का सफर किया. 

ये भी पढ़ें-योगी सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने का दिया आदेश, तैयारियों में जुटा प्रशासन

इस महिला को लेकर प्रशासन तब चौकन्ना हुआ जब  जिले के SP विपिन मिश्रा के मुताबिक जिले में कुल 8 लोगों में कोरोना के संक्रमण के पुष्टि की जा चुकी है. 

आरोप है  कि महिला ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और अपने घर में हुए एक सामारोह में मेहमानों को जमा किया. इस महिला के साथ पार्टी अटेंड करने वाले 19 लोगों के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है. सभी लोगों को प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया है. 

Watch LIVE TV-

Trending news