पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर दर्ज हुई FIR, भीड़ के साथ एक्सप्रेस-वे पर काटा था केक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand692960

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर दर्ज हुई FIR, भीड़ के साथ एक्सप्रेस-वे पर काटा था केक

वीडियो में गुड्डू पंडित और उनके समर्थक कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं.  किसी ने भी मास्क नहीं पहना है और एक्सप्रेस-वे के किनारे कार की बोनट पर फरसे से केक काट रहे हैं. 

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर अपने समर्थक के जन्मदिन पर भीड़ के बीच केक काटते पूर्व विधायक गुड्डू पंडित.

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर अपने एक समर्थक का जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में गुड्डू पंडित और उनके समर्थक कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं.  किसी ने भी मास्क नहीं पहना है और एक्सप्रेस-वे के किनारे कार की बोनट पर फरसे से केक काट रहे हैं. 

इस दौरान युवा नारेबाजी भी कर रहे हैं. यह वीडियो गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने गुड्डू पंडित और उनके समर्थकों के इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह राजेश सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में गुड्डू पंडित सहित उनके 15 -20 समर्थकों के खिलाफ दादरी पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. 

हरिद्वार महाकुंभ को लेकर अवधेशानंद गिरी ने दी भक्तों को खुश करने वाली खबर

 

बुलंदशहर जिले के डिबाई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे इसी दौरान कुछ युवाओं ने उनको घेर लिया. युवाओं ने उनकी गाड़ी पहचान ली थी और गाड़ी के सामने आ गए थे. गाड़ी से बाहर निकलने पर पता चला कि एक युवक का जन्मदिन है, उसी का केक काटा गया. 

गुड्डू पंडित ने कहा कि अपने समर्थक का केक काटने के बाद उन्होंने अन्य समर्थकों को समझाते हुए कहा, ''करोना काल में आप लोग देश और समाज को समझने वाले लोग हो, कृपया ऐसा न करें.'' इससे पहले भी गुड्डू पंडित ने अप्रैल में 2 साधुओं की हत्या के बाद बुलंदशहर के अनूपनगर में 15-16 लोगों के साथ कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किया था. तब उन पर आईपीसी की धारा 188, 126, 270 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था.

WATCH LIVE TV

Trending news