नोएडा: कोरोना वायरस से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन चल रहा है. जिससे जमाखोर, मुनाफाखोर और कालाबाजारी करने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं. गौतमबुद्ध नगर में ऐसे लोगों से निपटने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने खाद्य सामग्रियों की कीमतें तय कर दी हैं. प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि इनसे अधिक दरों पर खाद्य सामग्रियां बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाद्य सामग्रियों की कीमतें निर्धारित


1 किलो ग्राम आटा - 28-30 रुपये


1 किलो ग्राम चावल - 30-35 रुपये


1 किलो ग्राम अरहर दाल - 90-105 रुपये


1 किलो ग्राम मसूर - 58-60 रुपये


1 किलो ग्राम चना - 60-65 रुपये


1 किलो ग्राम नमक - 15-20 रुपये


1 किलो ग्राम चीनी - 38-40 रुपये


1 किलो ग्राम सरसों का तेल - 100-120


100 ग्राम चाय पत्ती - 20-25 रुपये


50 ग्राम सब्जी मसाला - 25 रुपये


100 ग्राम पिसी हल्दी - 25 रुपये


100 ग्राम पिसी लाल मिर्च - 28-30 रुपये


डीएम ने बताया कि जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन हमने जिले में सभी जरूरी खाद्य सामग्रियों की कीमतें निर्धारित कर दी हैं. यह कीमतें बाजार में प्रचलित दरों के औसत के आधार पर निर्धारित की गई हैं. अब गौतम बुद्ध नगर में इनसे अधिक दरों पर सामान की बिक्री नहीं की जाएगी. यह दरें आम आदमी तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई जा रही हैं. अगर इन से अधिक दरों पर कोई खाद्य सामग्रियों का वितरण करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें : LOCKDOWN में घर बैठे मंगवाएं जरुरत का सामान, नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


WATCH LIVE TV: