राजेंद्र तिवारी/महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही चार दबंगों ने उसके साथ गैंगरेप का घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद दबंगों ने आशा बहु के साथ मिलकर किशोरी का तीन माह के गर्भ को गिरवा दिया. फिलहाल पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार माह तक करते रहे रेप 
मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है जहां एक दलित किशोरी घर से समान लेने दुकान जा रही थी. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे चार दबंगों ने किशोरी को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी से बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे.इसके बाद वह चार माह तक किशोरी का दुष्कर्म करते रहें. 


महराजगंज में किशोरी से रेप, पंचायत ने जारी किया ऐसा फरमान, जिसे पढ़ रह जाएंगे दंग


तबियत खराब होने पर परिजनों को हुई जानकारी
आरोप है कि जब किशोरी का गर्भपात ठहर गया तो उसे आशा बहु के साथ मिलकर गिरवाया गया. उसके बाद जब किशोरी की तबियत खराब हुई, तब इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई. इसके बाद पीड़िता के परिजन न्याय की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने संगीन धाराओ में पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


मैनी चिड़िया बोलती है राम-राम, विश्वास ना हो तो देखें Viral Video


आशा बहु पर भी हुआ केस दर्ज 
 पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. जहां पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है.  इस मामले में गैंगरेप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही एफआईआर में यह भी अंकित किया गया कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई थी. जिसको एक आशा बहू द्वारा गर्भपात कराया गया. इस सम्बंध में आशा बहू को भी अभियुक्त बनाया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. 


WATCH LIVE TV