महराजगंज में किशोरी से रेप, पंचायत ने जारी किया ऐसा फरमान, जिसे पढ़ रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand931014

महराजगंज में किशोरी से रेप, पंचायत ने जारी किया ऐसा फरमान, जिसे पढ़ रह जाएंगे दंग

नाबालिग लड़की बीते 23 जून को सब्जी तोड़ने खेत में गई थी. वही पर आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया. जिसके बाद पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई. 

सांकेतिक तस्वीर

अमित त्रिपाठी/महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महारजगंज जिले से रेप का मामला सामने आया है. यहां के कोठीभार इलाके के एक नाबालिग लड़की ने अपने साथ रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि बीते 23 जून को सब्जी तोड़ने खेत में गई थी. वहीं पर आरोपी ने जबरन रेप किया था. जिसके बाद पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई. पीड़िता की मां ने कोठीभार थाने में पुलिस को तहरीर देकर न्याय की  गुहार लगाई है. पुलिस ने छेड़खानी और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है.

सब्जी तोड़ने खेत में गई थी पीड़िता 
दरअसल,नाबालिग लड़की बीते 23 जून को सब्जी तोड़ने खेत में गई थी. वही पर आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया. जिसके बाद पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई. पीड़िता के परिजनों को आरोपी ने जान-माल की धमकी भी देने लगा.

पंचायत ने पांच चप्पल मारने का फरमान जारी किया  
नाबालिग के परिजनों ने कहा कि आरोपी गांव के कुछ बड़े लोगों को अपने पक्ष में करते हुए पंचायत कराकर मामलें को दबाने का प्रयास करने लगा. जबकि आरोपी को बचाने के लिए पंचायत भी हुई. पीड़िता के पिता को 24 जून को पंचायत में उपस्थित होने का फरमान जारी किया गया. पंचायत ने यह भी कहा कि अगर पंचायत में उपस्थित दर्ज नहीं हुई तो गांव से बाहर निकाल दिए जाओगे. पंचायत ने नाबालिग की इज्जत को लूटने वाले आरोपी को पांच चप्पल मारने और माफी मांगने पर बरी कर दी. सुलहनामा भी लिखाया गया जिसमें पांच चप्पल की बातों का जिक्र तो नहीं है. लेकिन, अगर आरोपी द्वारा दोबारा गलती की जाएगी तो उस पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी. 

बिना रिपोर्ट लिखे थाने से भगा दी पुलिस 
पंचायत के इस फैसले से क्षुब्ध मां ने 25 जून को पीड़ित बेटी को लेकर कोठीभार थाने पहुंच, पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई. लेकिन, वहां भी पुलिस पीड़िता और उसके मां को भगा दिया था. इसके बाद मामला उजागर होने पर पुलिस ने 26 जून को दुष्कर्म के बजाय छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति कर लिया. 

पीड़िता के पिता ने पुलिस पर लगया यह आरोप 
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उसने जो तहरीर दिया था उसको पुलिस वालों ने नहीं लिया और दूसरी तहरीर लिखकर जबरदस्ती उससे सिग्नेचर करवाए हैं. पीड़िता के पिता का कहना है कि उसे सिर्फ और सिर्फ न्याय चाहिए. 

क्या बोली पुलिस? 
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर छेड़खानी और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल कराया गया है. रिपोर्ट और पीड़िता के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news