नोएडा में कोरोना की दस्तक से हड़कंप, सांसद और विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक
गौतम बुद्ध नगर सांसद ने बताया कि फिलहाल दो केस सामने आने के बाद हमने सभी विभागों की मीटिंग की है ताकि सभी विभाग एक साथ मिलकर इस वायरस के खिलाफ लड़ सकें.
नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस आने के बाद जिला प्रशासन और ज्यादा अलर्ट हो गया है. वहीं मंगलवार शाम गौतमबुद्ध नगर सांसद और विधायक ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग बुलाई. जिसमें डॉ महेश शर्मा की अध्यक्षता में विधायक पंकज सिंह, तीनों प्राधिकरण के सीईओ, कमिश्नर, जिलाधिकारी और सीएमओ समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: नोएडा में दो लोगों को Corona virus की पुष्टि, यूपी में अब तक 13 पॉजिटिव केस
नोएडा सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण के दफ्तर में हुई बैठक में डॉ महेश शर्मा ने कहा कि नोएडा अलग-अलग लोगों का शहर है. यहां पर लोग झुग्गियों में भी रहते हैं गांव में भी रहते हैं और हाई राइज सोसायटी में भी रहते हैं. लेकिन हमारी तरफ से यहां के हर निवासी के लिए सतर्कता बरती जा रही है.
बैठक के संबंध में गौतम बुद्ध नगर सांसद ने बताया कि फिलहाल दो केस सामने आने के बाद हमने सभी विभागों की मीटिंग की है ताकि सभी विभाग एक साथ मिलकर इस वायरस के खिलाफ लड़ सकें. डॉ महेश शर्मा ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल भी सरकारी अस्पताल के साथ इस मुसीबत की घड़ी में खड़े हुए हैं और जल्द से जल्द इस समस्या से निजात पा लेंगे.
सेक्टर 39 में बनाया गया है कोरोटाइन सेंटर
नोएडा के सेक्टर 39 में जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में कोरोटाइन सेंटर के तौर पर डिवेलप किया गया है. यहां पर करीब चार सौ बेड रखे गए हैं और नोएडा में विदेश से आने वाले हर शख्स को यहां निगरानी के लिए रखा जाएगा. स्वास्थ विभाग की तरफ से संदिग्ध मरीजों को करीब 14 दिन सर्विलांस पर रखा जाएगा.
नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन बेहद ही गंभीर है और किसी भी तरह के संदिग्ध मरीज को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी.
लाइव टीवी देखें: