नोएडा में दो लोगों को Corona virus की पुष्टि, यूपी में अब तक 13 पॉजिटिव केस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand654959

नोएडा में दो लोगों को Corona virus की पुष्टि, यूपी में अब तक 13 पॉजिटिव केस

नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या अब तीन हो गई है. फ्रांस से आई महिला की उम्र 21 साल है. जबकि दूसरा मरीज़ हाइड पार्क सेक्टर 78 निवासी है जिसकी उम्र 23 वर्ष है. दोनों मरीज़ पहले से आइसोलेशन वॉर्ड में रखे गए हैं. 

नोएडा में दो लोगों को Corona virus की पुष्टि, यूपी में अब तक 13 पॉजिटिव केस

नोएडा: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से दहशत का माहौल है. इस महामारी ने दिल्ली से सटे नोएडा में पैर पसारना शुरू कर दिया है. यहां मंगलवार को दो और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. दोनों मरीज नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस स्पेशिया सोसाइटी के रहने वाले हैं. इसमें एक महिला मरीज हाल ही में फ्रांस से वापस आई है जो पहले से ही आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती है. बता दें कि नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या अब तीन हो गई है. फ्रांस से आई महिला की उम्र 21 साल है. जबकि दूसरा मरीज़ हाइड पार्क सेक्टर 78 निवासी है जिसकी उम्र 23 वर्ष है. दोनों मरीज़ पहले से आइसोलेशन वॉर्ड में रखे गए हैं. 

स्वास्थ्य विभाग इन दोनों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों सोसायटियों को सर्विलांस पर लिया है. जबकि दोनों मरीज़ों को GIMS मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

Coronavirus के सबसे अधिक केस आगरा में पाए गए, अब तक 8 लोग प्रभावित

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को नोएडा में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. यहां एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया था. नोएडा के CMO ने जानकारी दी कि नोएडा की एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले व्यक्ति में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण मिले हैं. यह व्यक्ति फ्रांस और चीन से वापस आया था और दिल्ली का रहने वाला है. दोनों को उनकी फैमिली के साथ क्वारनटाइन किया गया है.

बता दें कि नोएडा के केस को लेकर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 13 पॉजिटिव केस हो गए हैं. इसमें 12 भारतीय और एक विदेशी नागरिक हैं. जबकि इनमें 4 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. अब तक देशभर में 126 मामले सामने आए हैं, जिसमें महाराष्ट्र से एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है. 

वहीं नोएडा में दो लोगों में इस महामारी के पुष्टि होने से सोसायटी के लोग घरों को सेनेटाइज करा रहे हैं. लोगों ने इसकी जानकारी नोएडा सीईओ दी है. इस सोसायटी में 3000 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं.

Trending news