Dry Days on 15 August in uttar pradesh: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समेत पूरा देश 15 अगस्त 2024 को देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. देश की आजादी के इस मौके पर ड्राई डे यानी मद्य निषेध दिवस रहता है. शराब की बिक्री या किसी होटल रेस्तरां में शराब परोसे जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी. दुकानें सील भी की जकती हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देसी शराब के ठेके, वाइन शॉप, लिक्वर शॉप, अंग्रेजी शराब की दुकानें, भांग के ठेके, बीयर शॉप बंद रहेंगी. किसी होटल या रेस्तरां में शराब परोसने की भी अनुमति नहीं होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्राई डे पर सख्त नियम
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इंडिपेंडेंस को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं. गुरुवार को शराब के ठेके, बीयर और भांग की दुकानें भी बंद रहेंगी.राष्ट्रीय अवकाश के दिन ऐसा किया जाता है. 15 अगस्त को आबकारी विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है. शराब की दुकानों के साथ होटल, बार-रेस्तरां पर भी गहन निगरानी की जाएगी. कोई भी शख्स इस नियम को तोड़ता हुआ पाया जाएगा तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


दुकानों पर जुटी भीड़
शराब के ठेके बंद रहने से शराब प्रेमी इससे एक दिन पहले ही शराब के इंतजाम में जुट गए हैं. वाइन शॉप पर 14 अगस्त को भारी भीड़ देखी गई. खासकर दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद के सटे बॉर्डर में शराब की दुकानों के आसपास जाम की स्थिति रही. दिल्ली में शराब सस्ती होने के कारण वहां से शराब के शौकीन ज्यादा खरीदारी करते हैं. 


अगस्त में 2 दिन शराबबंदी होगी. इसमें 15 अगस्त गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस और 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर ऐसा होगा. सात सितंबर शनिवार को गणेश चतुर्थी (केवल महाराष्ट्र में) में ड्राई डे होगा. 17 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के अलावा अनंत चतुर्दशी के मौके पर भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.


अक्टूबर में तीन दिन बंदी 
गांधी जयंती 2 अक्टूबर भी राष्ट्रीय अवकाश पर दुकानें बंद रहेंगी. 12 अक्टूबर को दशहरा और 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मिकी जयंती पर भी ऐसा होगा.


नवंबर में 3 दिन शराब नहीं मिलेगी
देशभर में  1 नवंबर शुक्रवार को दिवाली के अवसर पर ड्राई डे रहेगा. 12 नवंबर को कार्तिकी एकादशी और 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर दुकानें बंद रहेंगी. दिसंबर 2024 क्रिसमस के दिन कई राज्यों में शराबबंदी होती है.


पढ़ें और भी खबरें


Dry Day on 15 August: 15 अगस्त पर ड्राई डे के चलते बंद रहेंगी शराब की दुकानें, शौकीन हैं तो आज ही कर लें इंतजाम