Earthquake in Noida Ghaziabad: दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद से लेकर समूचे उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस हुए. नोएडा-गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में सुबह-सुबह धरती कांपने लगी. भूकंप इतना तेज आया कि लोग डरकर नींद से उठ गए और डरे सहमे लोग घर से बाहर निकल गए. हालांकि, अभी किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है. सिर्फ दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि बिहार समेत देश के कई अन्य हिस्सों में भी मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि कई सेकेंड तक चीजें हिलती नजर आईं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर और बिहार के अलावा, मध्य प्रदेश के कई शहरों में भी भूकंप महसूस किया गया. खासकर उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. भूकंप की तीव्रता कितनी थी, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. अब तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. आपको बता दें, एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के पालघर इलाके में भूकंप के झटके महसूस हुए थे. उस भूकंप की तीव्रता करीब 4 थी.


दूसरे देशों में भी आया भूकंप
जानकारी के मुताबिक, भारत के साथ ही नेपाल और तिब्बत में भी जोरदार भूकंप के झटके महसूस हुए. नेपाल और तिब्बत में 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया है. तिब्बत में इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. सुबह 6.35 मिनट पर यह भूकंप आया. भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही हुई है. यहां 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. तिब्बत का शिकांज भूकंप का केंद्र बताया जाता है. 


भूगर्भविज्ञानियों का कहना है कि नेपाल और अफगानिस्तान में हाल की कुछ वर्षों में आए विनाशकारी भूकंप के बीच ताजा झटका अध्ययन का विषय है. लेकिन इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. हिन्दुकुश पर्वत शृंखला में लगातार ऐसे भूकंप के झटके आते रहते हैं, जो टेक्टोनिक प्लेटों में लगातार हो रही भूगर्भीय हलचल का नतीजा है.


यह भी पढ़ें: UP Weather Update: अगले चार दिन कोहरे की चादर से लिपटा रहेगा यूपी, मेरठ-बरेली समेत 40 जिलों में अलर्ट, बारिश को लेकर भी चेतावनी