Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट के लिए बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ पलवल वाले क्षेत्र में एक नया शहर बसाने की योजना पर काम किया जा रहा है. ऐसे में सरकार ने 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल किया है जोकि पलवल के सीमा क्षेत्र में आते हैं. विशेष बात ये है कि गांव केजीपी, ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ जेवर एयरपोर्ट से होकर जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पास हैं. ऐसे में एक नया शहर इसी इलाके में बसाने की योजना मास्टरप्लान 2041 में शुरू हो चुकी है. फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी इस संबंध में एक खाका भी तैयार करने में जुट चुका है. फरीदाबाद और पलवल दोनों को इससे फायदा हो पाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरपोर्ट होने के कारण इंडस्ट्री को बढ़ावा
अगर जेवर एयरपोर्ट को जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार हो जाता है तो व्यापार के लिहाज से यूपी और हरियाणा के लिए यह एक मील के पत्थर की तरह होगा. यमुना पार करते ही एयरपोर्ट होने के कारण इंडस्ट्री को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही रिहायशी सेक्टर भी बसाए जाएंगे. इस तरह कंट्रोल एरिया में इन 19 गांवों को शामिल कर लिया जाएगा. इन कंट्रोल एरिया में शामिल गांवों की विशेषता ये होगी कि ये जेवर एयरपोर्ट को जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पास तो होंगे साथ ही केजीपी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के भी करीब होंगे.


कंट्रोल एरिया घोषित
पलवल के 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में रखा गया है, ये गांव हैं 
शेखपुर, नंगलिया, झुप्पा
बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, 
सोलड़ा, भोलड़ा, दोस्तपुर
गुरावड़ी, चांदहट, रहीमपुर
प्रह्लादपुर, राजपुर खादर, थंथरी
बलई, मकसूदपुर, हंसापुर
जेबाबाद खरेली, भूड़, शेखपुर


मास्टरप्लान में करेंगे शामिल
एफएमडीए के प्लानिंग से जुड़े एडवाइजर सुधीर चौहान ने जानकारी दी है कि कंट्रोल एरिया में पलवल के कुछ गांवों को शामिल किया गया है जिसका गजट नोटिफिकेशन भी हो चुका है. अब कमर्शल, इंडस्ट्रियल विकास को इन गांवों में गति मिलेगी. फिलहाल मास्टर प्लान 2041 में इसे शामिल कर प्लान तैयार किया जा रहा है. इन इलाकों में आने वाले वक्त में एक नया शहर विकसित किए जानें की संभावना है.


और पढ़ें- Noida News: जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना सिटी में प्लॉट खरीदने का आखिरी मौका, ओल्ड एज होम और अनाथालय के लिए भी जगह 


और पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगा नया शहर, नजदीक होंगे दो-दो एक्सप्रेसवे, जानें डिटेल