Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर को गोली मारने की खबर सामने आई है. यहां पार्क में टहलने आए 68 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान पुलिस ने नोएडा की स्टेलर जीवन सोसायटी के रहने वाले हरि प्रसाद बताए जा रहे हैं. यह पूरी घटना बिसरख थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक बाइक सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. गोली मारने के बाद दोनों बदमाश मौके पर से फरार हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों में दहशत का माहौल
घटना के बाद से ही आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं लोगों ने पुलिस प्रशासन और सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. हालांकि पुलिस द्वारा की जा रही जांच से लोगों की उम्मीद है कि जल्दी ही हत्यारों का पता लग जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं नोएडा के स्टेलर जीवन सोसायटी में रहने वाले अन्य लोगों ने बताया कि हरि प्रसाद रोजाना इसी पार्क में घूमने के लिए आते थे. लेकिन बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 


डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति सिंह ने बताया 
पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीसीपी के अनुसार जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी तो सोसायटी के सामने बने पार्क में एक बेंच पर बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ था. पुलिस द्वारा की जा रही जांच में पार्क के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज देख रही है. वहीं कुछ पार्क में मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने बुजुर्ग के पास आकर पहले उनसे बात की और बाद में गोली मारकर हत्या कर दी.


यह भी पढ़ें - प्रेमी को घर बुलाकर रंगरेलियां मना रही थी बेटी, मां ने पकड़ा तो गला रेत कर दी हत्या


यह भी पढ़ें - कलियुगी कपूत ने कुल्हाड़ी से मां-बाप पर हमला बोला, फिर कुएं में कूदकर दे दी जान