Noida Accident News: ग्रेटर नोएडा में रक्षाबंधन पर एक्सप्रेसवे पर रोड एक्सीडेंट, चार की दर्दनाक मौत, बनारस में भी तीन मरे
Greater Noida Accident News: : ग्रेटर नोएडा में इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर भयानक सड़क हादसा हुआ. जहां केंटर और रोड किनारे खराब खड़े ट्रक की जोरदार भिंड़त हो गई. हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में रक्षाबंधन के दिन इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर भयानक सड़क हादसा हुआ है. जहां केंटर और रोड किनारे खराब खड़े ट्रक की जोरदार भिंड़त हो गई. हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की घटना है. केंटर सवार लोग हापुड़ से ईस्टर्न पेरिफेरल के जरिए हरियाणा जा रहे थे. मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है. हादसे से की वजह कैंटर का टायर फटना बताया जा रहा है. कैंटर में करीब 30 लोग सवार थे. जो हापुड़ में किसी कार्यक्रम के खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे.
रविवार देर रात करीब 2.30 बजे के आसपास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस पर खड़े एक खराब ट्रक में यह कैंटर भिड़ गया. जोरदार टक्कर से मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि दो दर्जन से ज्यादा घायल हुए हैं. इनमें से कई की हालत गंभीर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया है. वहीं, घटना के बाद से कैंटर का ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
वाराणसी में बाइक सवार तीन की मौत
वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के रिंगरोड पर गंजारी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया.तीनों की मौके पर मौत हो गई. ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार महिला,पुरुष और बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार रिंग रोड पर राजातालाब से हरहुआ की तरफ जा रहे थे.इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर लगने से बाइक सवार ट्रक के सामने गिर गए और तेज रफ्तार ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड पर जाम लगा दिया है।
यह भी पढ़ें - UP Free Bus Service: यूपी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर बोलीं बहनें, थैंक्यू योगीजी! किसी भाई की कलाई सूनी न रहेगी
यह भी पढ़ें - Rakshabandhan 2024: UP के इस गांव में रक्षाबंधन पर जश्न नहीं शोक मनाते हैं लोग, सालों से भाइयों की कलाइयां सूनी