जेवर एयरपोर्ट के पास हजारों किसानों को मिलेगा आलीशान घर, हाईटेक सुविधाओं से होंगे लैस
Jewar Airpor News: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण से प्रभावित हजारों किसानों को आधुनिक सुविधाओं वाले आवासों में विस्थापित किया जाएगा. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) इसके लिए 200 हेक्टेयर में आवासीय सुविधाएं विकसित कर रहा है.
Jewar Airpor News: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रथम चरण लगभग पूरा होने वाला है. 1334 हेक्टेयर क्षेत्र में चल रहे इस काम का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, और योजना के अनुसार, 17 अप्रैल 2025 से यहां से पहली उड़ान प्रस्तावित है. अब एयरपोर्ट के दूसरे चरण का काम शुरू करने की तैयारी हो रही है, जिसमें 1365 हेक्टेयर क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा. इस विस्तार के लिए करीब 9,000 परिवारों को पास के मॉडलपुर और फलैदा बांगर गांवों में विस्थापित किया जाएगा. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने इसके लिए अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यीडा के सीईओ, डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इन परिवारों के लिए 200 हेक्टेयर में आवासीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी. यह दोनों गांव फिल्म सिटी के पास स्थित हैं और एक्सप्रेसवे से जुड़े हुए हैं, जिससे लोगों को रैपिड ट्रांसपोर्ट और अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा.
NTPC दादरी परियोजना का मामला
दूसरी ओर, एनटीपीसी दादरी परियोजना से प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में चर्चा हुई, जिसमें किसानों को रोजगार और वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) पॉलिसी पर विचार-विमर्श किया गया. एडीएम प्रशासन, एसडीएम दादरी, और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में शामिल थे. भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने बताया कि पूर्व में हुए समझौतों का पालन करने की जिम्मेदारी एनटीपीसी की है, और बैठक से किसानों में अपने हक को लेकर आशा का संचार हुआ है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gautambudhnagar Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: झट से पूरा होगा ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम का सफर, सूरजपुर तक बनेंगे रैपिड रेल के आठ स्टेशन
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के हजारों मकान-फ्लैट अवैध, अथॉरिटी के कदम से सैकड़ों खरीदारों पर संकट