RRTS Corridor: ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां पर बनने जा रहा है नया रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम. इसके साथ ही यूपी और हरियाणा के दो प्रमुख शहरों के बीच की दूरी को बेहद आसानी और जल्दी कवर कर लिया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Greater Noida RRTS Corridor: ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्योंकि ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम के बीच बनने जा रहा है नया रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर. यह कॉरिडोर गुरुग्राम से चालू होकर फरीदाबाद के रास्ते ग्रेटर नोएडा सेक्टर - 142 और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक बनेगा. यह पूरा कॉरिडोर तकरीबन 60 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें कुल मिलाकर आठ स्टेशन बनाए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इस परियोजना पर करीब 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
कहां से कहां तक
यह नया रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर गुरुग्राम में शुरू होकर फरीदाबाद के बाटा चौक होते हुए नोएडा सेक्टर-142 और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक रहेगा. इस 60 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के बीच में कुल मिलाकर आठ स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के बन जाने से पूरे एनसीआर में वाहनों की भीड़ और उससे होने वाले प्रदूषण को कम करने में सरकार और प्रशासन को बहुत बड़ी मदद भी मिलेगी. इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम-फरीदाबाद-जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए भी एक नए आरआरटीएस की संभावना तलाशने का काम बहुत तेजी से चल रहा है.
और पढ़ें - नोएडा एयरपोर्ट के लिए दो हजार हेक्टेयर जमीन और लेगी सरकार, 14 गांवों की निकली लॉटरी
और पढ़ें - न्यू नोएडा का नया आफिस तैयार, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के 80 गांवों में बटेगा मुआवजा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!