Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में वन विभआग ने एक बड़े नामी बिल्डर के खिलाफ बिना अनुमति के करीबन 1000 पेड़ों को काटने के लिए मुकदमा दर्ज करवाया है. वन विभाग की इस कार्रवाई से नामी रियल एस्टेट कंपनी ... पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Shakuntalam Builders/विजय कुमार: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में वन विभआग ने एक बड़े नामी बिल्डर के खिलाफ बिना अनुमति के करीबन 1000 पेड़ों को काटने के लिए मुकदमा दर्ज करवाया है. वन विभाग की इस कार्रवाई से नामी रियल एस्टेट कंपनी शाकुंतलम बिल्डर्स को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. नोएडा के DFO ने मेरठ के सीसीएफ की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि शाकुंतलम बिल्डर्स ने ग्रेटर नोएडा में काफी समय से बंद पड़ी एक कंपनी को खरीदा था. इसके बाद उन्होंने बिना वन विभाग की अनुमति के करीबन 1000 नीम, पीपल, सिरिस और बरगद प्रजाति के पेड़ों को काट दिया था.