Electrics Buses for Jewar Airport: जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा उतारा जाएगा जिसके लिए 10 रूट निकाले जाएंगे. इसमें से 6 पर काम चल रहा है और 2 रूट को फाइनल किए गए हैं.
Trending Photos
Noida International Airport: जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. इन 175 इलेक्ट्रिक बसों के लिए यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा आरएफपी जारी किया जाएगा. बसों के संचालन के लिए 10 रूट निकाले जाएंगे जिनमें से 6 पर काम चल रहा है और 2 रूट को फाइनल किया जा चुका है. इन 35 सीट वाली बसों की कनेक्टिविटी गाजियाबाद, खुर्जा, बुलंदशहर से लेकर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट से होगी जिससे लोग एयरपोर्ट आसानी से पहुंच सकें.
ई-बसों का संचालन
इस 9 दिसंबर नोएडा एयरपोर्ट के लिए ऐतिहासिक रहा जहां पर सफलपूर्वक विमान की लैंडिंग कराई गई. अब ये माना जा रहा है कि आने वाले साल के अप्रैल महीने मेंएयरपोर्ट से कॉमर्शियल फ्लाइट की उड़ान शुरू कर दिया जाएगा यानी यात्री यहां से अपनी यात्रा कर पाएंगे. ध्यान दें कि इसके लिए जरूरी है कि एयरपोर्ट पहुंचने की कनेक्टिविटी अच्छी हो. इसके लिए रैपिड रेल से लेकर मेट्रो व रेलवे की सुविधा भी दी जा सकती है लेकिन इन सुविधाओं को शुरू करने में करीब छह साल का वक्त तो लग ही जाएगा. ऐसे में यात्री यहां तक पहुंच सकें इसके लिए ई-बस चलाने पर विचार किया गया.
बसों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर
एयरपोर्ट से चलने वाली बस वीजीएफ मॉडल पर ही संचालित की जाएंगी यानी प्राधिकरण ही मार्जिन भरेगा. जैसे एक बस दिन में 200 किमी चलती है तो इसका खर्चा 1000 रुपये आता है और कंपनी टिकट से 700 रुपये हर दिन कमा लेती है. इस तरह उसे 300 रुपये की हानि से बचाने के लिए प्राधिकरण उसे 300 रुपये ही देगा. कंपनियों का चुनाव इस आधार पर किया जाएगा कि सबसे कम वीजीएफ कौन सी कंपनी लेगी. यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा बसों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया जाएगा.
पहले फेज में दो रूट जिनको किया फाइनल
रबूपुरा - यमुना एक्सप्रेस वे से बोटेनिकल गार्डन
यमुना विकास प्राधिकरण कार्यालय से बोटेनिकल गार्डन
इन चार रूट को किया जा रहा फाइनल
बुलंदशहर - रबूपुरा- जेवर
खुर्जा- जेवर-टप्पल
नोएडा सेक्टर-35 से जेवर वाया परी चौक टप्पल
सिकंद्राबाद-ककोड़-झाझर-जेवर
500 इलेक्ट्रिक बसों से अलग है यह योजना
यह जो 150 इलेक्ट्रिक बसों की सेवा है वो हाल ही में चलाए गए 500 इलेक्ट्रिक बसों से इतर है. दरअसल, जिले की परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने की सोच के साथ पिछले दिनों ही फरवरी से 500 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के निर्देश जारी किए गए जो नोएडा, ग्रेनो के साथ ही यीडा एरिया में चलाई जाएगी. उम्मीद है कि .ये बसे इंटरनल पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा को बढ़ाएंगी.
और पढ़ें- 50 करोड़ की दौलत पर तीन पत्नियों का दावा, सबके पास मैरिज-डेथ सर्टिफिकेट, नोएडा में गजब मामला
और पढ़ें- Film City News: बोनी कपूर ने यमुना अथॉरिटी को ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी को मास्टर प्लान सौंपा