लेडीज वॉशरूम में टीचर की बल्ब होल्डर पर पड़ी नजर, शक होने पर देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन
Noida News: नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक प्ले स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर वॉशरूम गई. जहां उसकी नजर बल्ब के होल्डर पर पड़ गई. शक होने पर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
Noida News: नोएडा के एक प्ले स्कूल के वॉशरूम के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा मिलने का मामला सामने आया है. एक महिला टीचर के शिकायत के बाद पुलिस ने प्ले स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला थाना फेस 3 इलाके का है. आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
टीचर को हुआ शख
जानकारी के मुताबिक फेस 3 इलाके में चल रहे एक प्ले स्कूल में पढ़ाने वाली एक महिला टीचर जब वॉशरूम गई तो उनकी नज़र वॉशरूम के लगे बल्ब के होल्डर पर गयी. महिला टीचर को बल्ब के होल्डर में कुछ अटपटा लगा. शक होने पर उन्होंने घटना की शिकायत थाना फेस 3 को दिया और बताया कि 10 दिसम्बर को जब वो वॉशरूम में गई तो बल्ब होल्डर में कुछ सपीसीयस था.
महिला टीचर के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो जांच में पता चला कि वॉशरूम के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमेरा लगा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने प्ले स्कूल के डायरेक्टर नवनिष शाहाय को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में डायरेक्टर ने कबूला
पुलिस के पूछताछ में आरोपी प्ले स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि उसने एक किराये की बिल्डिंग में एक प्ले स्कूल चला रखा है. यह स्कूल उसने अप्रैल 2024 से शुरू किया था. उसने एक हिडन कैमरा ऑनलाइन 2200 रुपये में मंगवाया था, जिसमें किसी प्रकार की रिकार्डिंग नहीं होती थी. कभी कभी वो खुद लाइव देखता था. पुलिस को आरोपी ने बताया कि उस कैमरे को मैंने बल्ब के होल्डर में लगवाकर दीवार पर लगा दिया था. इसलिए उसकी जानकारी गार्ड और अन्य किसी को नहीं थी. यह कैमरा टीचर्स के इस्तेमाल होने वाले वाशरूम में लगा था.
आरोपी डायरेक्टर गिरफ्तार
पूछताछ के बाद थाना फेस 3 पुलिस ने आरोपी प्ले स्कूल डायरेक्टर नवनिश शहाय को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है. नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में एक प्ले स्कूल के शौचालय के बल्ब होल्डर में एक हिडेन कैमरा पाए जाने के बाद से स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है. प्ले स्कूल की एक टीचर ने 10 दिसंबर को बाथरूम में ये कैमरा पाया था जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई.
गौतमबुद्धनगर के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Noida News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर