नई दिल्लीः Ind vs Aus 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. दूसरी पारी में कंगारू टीम के 7 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी. भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया है.
जीत के लिए 275 रन बनाने होंगे
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पहली पारी की बढ़त के बाद कंगारु टीम की लीड 274 रन की हो गई. अब भारत को गाबा टेस्ट जीतने के लिए 275 रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को 2-2 विकेट मिले.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 22 रन बनाए. उन्होंने 10 बॉल में ताबड़तोड़ 22 रन बनाए. वहीं एलेक्स कैरी ने 20 रन बनाए.
बारिश से बाधित हुआ मुकाबला
इससे पहले बिजली और बारिश के कारण पांचवें दिन बुधवार को पहले सत्र में 24 गेंदें ही डाली जा सकी. भारत पहली पारी में 260 रन ही बना सका. इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 185 रन की बढ़त हासिल की.
आकाश दीप (31) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जो ट्रेविस हेड का शिकार हुए. उन्होंने जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) के साथ आखिरी विकेट के लिए 47 रन जोड़े. दोनों ने चौथे दिन भारत को फॉलोआन से बचाया था. भारतीय पारी खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में ही रहने को कहा गया जबकि प्रशंसकों से सीमारेखा से दूर खुद को बारिश से बचाते हुए जगह लेने को कहा गया.
यह भी पढ़िएः ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत की गेंदबाजी की आलोचना की, बोले- 'बेवकूफी भरी क्रिकेट'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.