Noida Firing: नोएडा -38 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में शुक्रवार को पार्टी के दौरान दो कॉन्स्टेबलों ने फायरिंग कर दी. लेकिन फायरिंग के दौरान किसी को नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस ने दोनों के गिरफ्तार कर किया है.
Trending Photos
नोएडा : नोएडा के सेक्टर-38 में स्थित नामचीन गार्डन गैलेरिया मॉल फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, शुक्रवार को मॉल में एक पार्टी थी जिसमें गाजियाबाद कमिश्नरेट के इंदिरापुरम थाने में तैनात कॉन्स्टेबल भी आए थे. दोनों सिपाहियों ने पार्टी के बाद पार्किंग में सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी. लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. इस मामले में कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में दोनों को थाने से जमानत भी दे दी गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
क्या था पूरा मामला
नोएडा पुलिस के मुताबिक 12 तारीख की देर रात उन्हें एक कॉल आया कि पार्किंग के अंदर खड़ी कारों के पास से गोली की आवाज सुनाई दे रही है. कॉल मिलते ही सेक्टर-39 थाने की पुलिस फौरन गार्डन गैलरिया मॉल के पार्किंग में पहुंची तो वहां स्विफ्ट डिजायर कार के अंदर उन्हें दो लोग मिले. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि उनके नाम धीरज व मुकुल है और दोनों गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में सिपाही है.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि जब दोनों मॉल में पहुंचते है तो एंट्री करते वक्त उन्हें पिस्टल ले जाने की इजाजत नहीं मिली थी. तो वापसी में उन्होंने कार के अंदर ही पिस्तौल रखते वक्त मैगजीन और पिस्तौल को अलग कर दिया और जब वह जा रहे थे तो उन्होंने जब पिस्टल के अंदर मैगजीन लगाई तो इस वक्त गलती से गोली चल गई.
दोनों को किया निलंबित
नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल के परिसर में सरकारी हथियार से फायरिंग के मामले में डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम कोतवाली में तैनात आरक्षी मुकुल और धीरज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दोनों आरक्षियों के निजी कार्यक्रम में नोएडा जाने की बात सामने आई है.
ये भी पढ़े- UP News: हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा दूधवाला, दुल्हन की विदाई में उमड़ी भीड़