नोएडा के अट्टा मार्केट का मालिक कौन? कहलाता है शहर का `चांदनी चौक`

नोएडा के अट्टा मार्केट के बारे में हम सबने सुना है. नोएडा के अट्टा मार्केट में बहुत कम पैसे में शॉपिंग कर सकते हैं. नोएडा की यह मार्केट सुबह से लेकर देर रात तक सजी रहती है. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि यह मार्केट 24 घंटे खुली रहती है.

अमितेश पांडेय Dec 27, 2024, 16:38 PM IST
1/11

अट्टा मार्केट का मालिक?

नोएडा का अट्टा मार्केट दिल्‍ली के सीपी और चांदनी चौक को भी मात देता है. महंगाई के जमाने में लोगों को यहां कम दाम में बेहतरीन कपड़े मिल जाते हैं. 100 रुपये में लड़कियों के कपड़े मिल जाते हैं. 

2/11

कैसे पड़ा अट्टा नाम?

नोएडा का यह अट्टा मार्केट सेक्‍टर 27 में बसा है. दरअसल, यह मार्केट अट्टा गांव में बसा है, इसलिए इसका नाम भी अट्टा मार्केट पड़ गया. यह दिल्‍ली-एनसीआर के सबसे पुराने बाजार में से एक है.

3/11

कब बसाया गया

80 के दशक में दिल्‍ली में चांदनी चौक की डिमांड थी. लोग शॉपिंग करने चांदनी चौक जाया करते थे. तभी धीरे-धीरे यह मार्केट स्‍थापित हो गया. इस मार्केट की खास बात यह है कि यहां गरीब से लेकर अमीर व्‍यक्ति शॉपिंग करने आता है. 

4/11

शॉपिंग के लिए बेस्‍ट

लड़क‍ियों के लिए यहां कम दाम में कान की बाली, दुपट्टा, कुर्ती और कोट खरीद सकते हैं. साथ ही घर की जरूरत के भी सामान कम दाम में यहां से खरीद सकते हैं. 

5/11

100 रुपये में कपड़े

यहां 100 रुपये में भी कपड़े मिल जाते हैं. अच्छे बैग, जूते इत्यादि भी कम दाम में मिल जाते हैं. यहां सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से पहुंचा जा सकता है. मेट्रो के दोनों तरफ मार्केट सुबह से ही सज जाती है. 

6/11

अट्टा मार्केट का मालिक कौन?

अगर अट्टा मार्केट के मालिकाना हक की बात की जाए तो इस पर पूरा हक नोएडा प्राधिकरण का है. नोएडा प्राधिकरण समय-समय पर यहां की दुकानों की नीलामी करता है. 

7/11

दुकान की कीमत?

यहां एक दुकान लाखों में बिकती है. पिछले साल एक छोटी सी दुकान का किराया तीन लाख रुपये देने को तैयार था. यहां छोटी-छोटी दुकानों की कीमत बहुत ज्‍यादा है. 

 

8/11

नोएडा का चांदनी चौक!

अट्टा मार्केट को नोएडा का चांदनी चौक भी कहा जाता है. यहां शॉपिंग के साथ खाने-पीने का भी सामान मिल जाता है. नोएडा में इससे बेस्ट मार्केट और कोई नहीं हो सकती. त्‍योहारों में इस बाजार की रौनक बढ़ जाती है. 

9/11

घर के सजावटी सामान

यहां से आप घर का सामान भी खरीद सकते हैं. यहां आपको किफायती दाम में होम एप्लाइंसेस मिल जाएंगे. त्यौहार के खास मौके पर इस मार्केट में एकदम फ्रेश माल आता है. साथ ही चीजों पर डिस्काउंट भी मिलता है. 

10/11

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट

अगर आप सिंगिंगि के शौकीन हैं तो आपको म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की जरूरत पड़ती होगी. ऐसे में अच्छे इंस्ट्रूमेंट खरीदना बेहद जरूरी होता है. अट्टा मार्केट इसके लिए एकदम बेस्‍ट है. 

11/11

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link